मीरजापुर में 302 वाहनों का कटा चालान — MZP News

मीरजापुर में 302 वाहनों का कटा चालान — MZP News

शासन के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर निजी वाहनों पर हूटर/सायरन/लाल नीली बत्ती/पद सूचक/ब्लैक फिल्म आदि पाये जाने पर

उसे हटवाते हुए सम्बन्धित के विरुद्ध की जा रही वैधानिक कार्यवाही —

निदेशक, यातायात एवं सड़क सुरक्षा, उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे चालाये जा रहे विशेष अभियान लाल नीली बत्ती/हूटर सायरन का अवैध प्रयोग

और दो पहिया वाहन/चार पहियां वाहनों पर पुलिस कलर्स/ उत्तर प्रदेश सरकार के अवैध प्रयोग तथा अन्य मोटर अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशन में जनपद के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चालाया गया ।

आमजनमानस को लाल-नीली बत्ती/हूटर सायरन और दो पहिया वाहन/चार पहिया पर पुलिस कलर्स/ उत्तर प्रदेश सरकार के अवैध प्रयोग तथा अन्य मोटर अधिनियम के प्रति जागरूक किया गया ।

प्रायः देखा जा रहा है कि लाल नीली बत्ती/हूटर सायरन के अवैध प्रयोग आदि के कारण सड़को पर अनायास अव्यवस्था का महौल उत्पन्न हो जाता है, जिसके क्रम मे आगे भी ये अभियान निरंतर जारी रहेगा

और लाल-नीली बत्ती/हूटर सायरन व दो पहिया वाहन/चार पहिया वाहनों पर पुलिस कलर्स/ उत्तर प्रदेश सरकार के अवैध तरीके से प्रयोग कर रहे वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी ।

लाल नीली बत्ती/हूटर सायरन का अवैध प्रयोग और दो पहिया वाहन/चार पहियां वाहनों पर पुलिस कलर्स/ उत्तर प्रदेश सरकार के अवैध प्रयोग सम्बन्धित

302 vehicles were fined in Mirzapur

जनपद के समस्त थानों द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण —

1.लाल-नीली बत्ती/हूटर/सायरन के विरुद्ध की गई कार्यवाही – 55 वाहनों का चालान , ₹ 10000/- शमन शुल्क ।

2.दो पहिया/चार पहिया वाहनों पर पुलिस कलर्स का प्रयोग करने पर की गई कार्यवाही— 25 वाहनों का चालान, ₹ 3000/-शमन शुल्क ।

3. दो पहिया/चार पहिया वाहनों पर उत्तर प्रदेश शासन/भारत सरकार का प्रयोग करने पर की गई कार्यवाही— 28 वाहनों का चालान, ₹ 3000/-शमन शुल्क ।

इस प्रकार कुल दोषी पाये गये 108 वाहनों का चालान तथा ₹ 16000/- शमन शुल्क ।

    जनपदीय पुलिस द्वारा मोटरयान अधिनियम के अन्तर्गत की गई कार्यवाही का विवरण—
    दो पहिया वाहनों का चालान-243
    चार पहिया वाहनों का चालान-59
    सीज की कार्यवाही-02
    शमन शुल्क -₹ 503500/-

    Leave a Comment