मिर्जापुर पंचायत मित्र की हत्या में प्रधान सहित 5 गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त पिकअप व कार बरामद

मिर्जापुर पंचायत मित्र की हत्या में प्रधान सहित 5 गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त पिकअप व कार बरामद

वादी के भाई राजीव कुमार मौर्या की षड़यंत्र के तहत वाहन से दुर्घटना कर मृत्यु कारित करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-129/2024 धारा 279,304ए,120बी,427 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष लालगंज को निर्देश दिये गये ।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना लालगंज पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में सुरागरसी पतारसी व इलेक्ट्रानिक/भौतिक साक्ष्य संकलित करते हुए

दिनांकः 13.06.2024 को थाना लालगंज व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर

थाना लालगंज क्षेत्र से घटना मे शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन बोलोरो पिकअप UP 63 BT 0364 व महिन्द्रा टीयूवी UP 63 AE 1519 बरामद कर अऩ्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है।

गिरफ्तार अभिव्यक्तियों ने पूछताछ में बताया की

राजीव कुमार मौर्या (मृतक) ग्राम कोठी में पंचायत मित्र के रूप में कार्यरत थे । जहां राजीव कुमार मौर्या (मृतक) द्वारा ग्राम प्रधान रामनरेश मौर्या के मनरेगा योजना में किये जा रहे अनैतिक कार्यों में विरोध व हस्तक्षेप किया जाता था ।

पूर्व में ग्राम प्रधान रामनरेश व राजीव कुमार मौर्या (मृतक) में मध्य इसी बात को लेकर वाद-विवाद , गाली-गलौज व मारपीट भी हो चुकी थी ।

ग्राम सभा से अवैध कमाई नही होने से क्षुब्द होकर ग्राम प्रधान रामनरेश द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर योजना बनाकर राजीव कुमार मौर्या (मृतक) की चार पहिया वाहन से दुर्घटना कर हत्या कर दी गयी थी ।

5 arrested including Pradhan in the murder of Mirzapur Panchayat Mitra

रामनरेश मौर्या पुत्र राजेन्द्र प्रसाद मौर्या निवासी मड़वा नेवादा, कोठी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-35 वर्ष ।

दिनेश मौर्या पुत्र बेचु प्रसाद मौर्या निवासी डांगरकेरी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-35 वर्ष ।

शिवकुमार पुत्र श्यामनारायण निवासी डांगरकेरी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-30 वर्ष ।

संतोष कुमार मौर्या पुत्र सत्यानारायण मौर्या निवासी डांगरकेरी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-30 वर्ष ।

सतीश मौर्या उर्फ मौर्या पुत्र रामआसरे मौर्या निवासी रामगढ़ थाना बलुआ जनपद चन्दौली, उम्र करीब-30 वर्ष ।

मु0अ0सं0-129/2024 धारा 302,201,34 भादवि थाना लालगंज जनपद मीरजापुर ।

 घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन बोलोरो पिकअप UP 63 BT 0364 व महिन्द्रा टीयूवी UP 63 AE 1519 .
 04 अदद मोबाइल फोन ।

घटना में शामिल सभी अभियुक्तो की गिरफ्तारी के साथ ही भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बालेंदु मणि त्रिपाठी के ऊपर लगाया गया आरोप भी झूठा साबित हुआ है ।

ज्ञात हो के मृतक के भाई ने भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था

Leave a Comment