ganesha chaturthi wishes Shubhkamnaye Images में आपको मिलेगा गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं सन्देश Ganesha Jayanti Wishes, With Photo जिसे आप अपने प्रियजनों को Whatsapp और Facebook पर शेयर भी कर सकते हैं.
दोस्तों “गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं सन्देश” की पोस्ट को लिया गया हैं Hindu Festival Wishes के कॉलम से जहा हिन्दू धर्म से जुड़े पवित्र और मंगलकारी त्यौहारों से जुड़े शुभ सन्देश का संग्रह किया हैं जो आपको बेहद ही पसंद आएगा.
सबसे पहले श्री गणेश चतुर्थी की आप सभी को हमारी ओर से विशेष शुभकामनाये. दुःख हरता, मंगल करता श्रीगणेश का आशीर्वाद आप सभी पर सदैव ही बना रहे.
श्री गणेशाय नम:
1- संकटों को दूर करते विघ्नहर्ता [ श्री गणेश चतुर्थी की ढेरो बधाईयाँ
2- गणेश जी का रूप निराला हैं, चेहरा भी कितना भोला भाला हैं, जब भी आती है कोई मुसीबत, तो इन्होंने ही संभाला है
3- ॐ एकदंताय नमो नम:
4- दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा, ये गणेश जी का दरबार है, देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को अपने हर भक्त से प्यार है [गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं ]
5- गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं, सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं, जो भी जाता हैं गणेश के द्वार कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं
6- भक्ति गणपति। शक्ति गणपति, सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति, महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति” …[Happy Ganesh Chaturthi]
7 – गणेश चतुर्थी की आप सभी प्रियजनों को शुभ बधाई. देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति आपके सभी दुखों को दूर करे आपके मुरझाये जीवन में हरियाली लाये.
8- जिस घर में गूंजे श्री गणेश का नाम, उस घर में दुःख का क्या काम? ” …[2024 Happy Ganesh Chaturthi]
9- भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम. हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम।
10- He is the remover of obstacles and the destroyer of evil. Let the Lord Ganesha grace you with abundant peace and love, And let blessings be showered upon you from heaven above” [Happy Ganesh Chaturthi 2024]
11- आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो, आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो, और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो।
12- सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी. रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी, करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी।”[ गणेश जयंती की शुभकामनाएं ]
13- ॐ सिद्धि विनायकाय नम:
14- करके जग का दूर अंधेरा, आई सुबह लेकर साथ ख़ुशियाँ, गणपती जी की होगी कृपा, सब पर होगा आशीर्वाद उनका।
15- कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश, चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज ।
16- भगवान गणेश आपको अच्छा करने की शक्ति प्रदान करते हैं, सभी बुराईयों को नष्ट करते हैं, और आपकी खुशियों को कई गुना बढ़ा देते हैं। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ ।
17- श्री गणेश बाधाओं का निवारण करने वाले और बुराई का नाश करने वाले है. भगवान गणेश आप पर अत्यधिक शांति और प्रेम की कृपा करें, और स्वर्ग से आप पर अपनी कृपा की बरसात करे।
18- सुख और समृद्ध ज्ञान के दाता श्री गणेश जन्मोत्सव की शुभकामनाएं।
19- सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी. रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी, करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी।” [गणेश जयंती की शुभकामनाएं ]
20- आपका सुख गणेश जी के पेट जितना हो, आपका दुख उनके मूषक जितना छोटा हो, आपकी लाइफ गणेश जी के सूंड जैसी हो, आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।” [ 2022 गणेश जयंती की शुभकामनाएं ]
21- May Lord Ganesha bestow you with power to do good, destroy all evil, and multiply your happiness by manyfold! Happy Ganesh Chaturthi” …[Happy Ganesh Chaturthi]
22- The Elephant God has a small little mouse, May he bestow good blessings on your house.” [गणेश जयंती की शुभकामनाएं ]
23- आपका और खुशियो का जन्म-जन्म का साथ हो, आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो, जब भी कोई मुश्किल आए, गणेश जी हमेशा आप के साथ हो।” [Happy Vinayaka Chaturthi]
24- श्री गणेश आपके जीवन में आये सभी अंधेरो को दूर कर उजालो से भर दे. आपको सफलता का वरदान दे।
25- The Mighty Elephant God has a golden heart that’s kind and bountiful. May He shower you with all the love and joy that your deserve. Happy Vinayaka Chaturthi
26- रिद्धि सिद्धि के स्वामी श्री गणेश जन्मोत्सव के पावन पर्व पर आप सभी को [हैप्पी गणेश चतुर्थी]
दोस्तों आशा करता हूँ की श्री गणेश जन्मोत्सव के विशेष दिन पर आधारित “2022 Ganesha Chturthi Wishes Shubhkamnaye Images” पोस्ट पसंद आया होगा और आप ने जरुर शेयर किया होगा हमारे द्वारा संग्रह किये गए गणेश चतुर्कीथी शुभकामनाएं सन्देश – शायरी को. और बड़े ही घूमधाम हर्षौल्लास के साथ मनाया होगा. और गणेश की आराधना की होगी