भदोही में अंतिम संस्कार में शामिल होने गये युवक गंगा में डुबा

भदोही में अंतिम संस्कार में शामिल होने गये युवक गंगा में डुबा

  • गोपीगंज क्षेत्र के बिहरोजपुर गंगा घाट की घटना।

बिहरोजपुर गंगा घाट पर जानकारी के मुताबिक चकपड़ौना-मदनपुर निवासी संतोष चौरसिया की माताजी का निधन हो गया था। जहां पर लोगों ने शव को लेकर बिहरोजपुर गंगा घाट पर अंतिम संस्कार करने गये थे।

अंतिम संस्कार के बाद लोग स्नान करने लगे इसी बीच अंतिम संस्कार में शामिल होने गया मदनपुर गांव निवासी राकेश गुप्ता का लडका आकाश गुप्ता भी स्नान करने लगा

और नहाते समय गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी होने पर गोपीगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई।

और डूबे युवक की तलाश में जुटी है। हालांकि बिहरोजपुर में गंगा घाट पर युवक की डूबने से हडकंप मच गया।

A young man who went to attend a funeral in Bhadohi drowned in the Ganga

भदोही से राकेश सिंह की रिपोर्ट

मिर्ज़ापुर से जुड़ी 23 June 2024 की ताज़ा ख़बरें

इन्हें भी पढ़े ◼ मिर्ज़ापुर पुलिस हुई सख्त : निजी वाहनों पर पद सूचक, हूटर,लाल नीली बत्ती के विरुद्ध चेकिंग अभियान तेज़

इन्हें भी पढ़े ◼ मिर्ज़ापुर : नगर की समस्याओं का समाधान करें नगर पालिका, नहीं तो सड़क पर होगा आंदोलन – मनोज श्रीवास्तव

इन्हें भी पढ़े ◼ मिर्ज़ापुर :,रक्तदान,पौधदान संग योगज्ञान का संगम

Leave a Comment