NEET Exam में हुई गड़बड़ी के विरोध में ABVP के कार्यकर्ताओं ने मिर्ज़ापुर में किया प्रदर्शन

नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी के विरोध में ABVP के कार्यकर्ताओं ने मिर्ज़ापुर जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

जिला प्रशासन को पत्रक सौंपकर मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की हैं।

चन्द नोटों के खातिर देश के युवा पीढ़ी के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों की संपूर्ण संपत्ति जप्त कर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग शामिल है।

जिला संयोजक अंकित तिवारी ने कहा कि नीट परीक्षा परिणाम आने के बाद विद्यार्थियों की आत्महत्या करने की मामले हुए हैं।

” यह अत्यंत दु:खद है। नीट जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी सम्मिलित होते हैं । इसकी दिन रात तैयारी करने के लिए पढ़ते है। “

वह कड़ी मेहनत करते हैं। नतीजा गैंग पास मेहनत करने वाला फेल। इस प्रकार की गड़बड़ी बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जायेगा।

ABVP workers protested in Mirzapur against the irregularities in NEET exam

प्रांत कार्यकारणी सदस्य राहुल तिवारी ने कहा कि नीट परीक्षा में जो गड़बड़ियां हुईं हैं, उसके लिए इससे जुड़े ब्यूरोक्रेसी जिम्मेदार है।

परीक्षा के आयोजन के दिन ही देश के अलग-अलग हिस्सों में गड़बड़ियां सामने आईं थी । अलग-अलग स्थानों पर सॉल्वर पकड़े गए।

साथ ही कुछ स्थानों पर प्रश्न पत्र बांटने में भी गड़बड़ी मिली। कहा कि विद्यार्थी परिषद नीट परीक्षा के अभ्यर्थियों की उचित माँगों के साथ है।

मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली नीट परीक्षा की पारदर्शिता पर विद्यार्थियों के बीच संदेह है।

नीट-यूजी की परीक्षा के दिन भी देश के अलग-अलग स्थानों पर अव्यवस्था की शिकायत सामने आईं थीं।

कहा कि कई जगहों पर ऐसी गड़बड़ी होने से यह स्पष्ट है कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने परीक्षा के आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां नहीं की थीं।

नीट के परीक्षा परिणाम में एक ही सेंटर से कई टॉपर्स होने से इस वर्ष के परीक्षा परिणाम पर कई तरह से संदेह उत्पन्न हो रहा है।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी पर पहले भी यूजीसी नेट आदि परीक्षाओं के आयोजन के संदर्भ में सवाल खड़े हुए थे।

इस अवसर पर विभाग सयोजक श्रेयांश सिंह, जिला संयोजक अंकित तिवारी, नगर मंत्री दिव्यांश अवस्थी, शिवम साहू एवं राहुल तिवारी आदि शामिल थे।

Leave a Comment