भदोही : इस रविवार DM ने भी चलाई साइकिल, कहा- सुबह उठना और व्यायाम करना जरूरी

भदोही : इस रविवार DM ने भी चलाई साइकिल, कहा- सुबह उठना और व्यायाम करना जरूरी

भदोही साइकिलिंग क्लब के बैनर तले प्रत्येक रविवार की सुबह निकलती है साइकिल यात्रा

उन्होंने साइकिल चालकों का उत्साह बढ़ाया और इस प्रयास की सराहना की।

MZP BHADOHI NEWS

साइकिल यात्रा फूलबाग, सोनखरी, घूरीपुर, थानीपुर, इब्राहिमपुर, सिंहपुर, गिरधरपुर, ज्ञानपुर होते हुए केशवपुर सरपतहा जिलाधिकारी आवास पर पहुंची।

जहां जिलाधिकारी विशाल सिंह ने सभी साइकिल चालकों का स्वागत किया। कहा कि भदोही साइकिलिंग क्लब का कार्य बहुत ही सराहनीय और प्रेरणादायक है, जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी जुड़े हैं।

यह न सिर्फ स्वास्थ्य जागरूकता है, बल्कि पर्यावरण के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सुबह उठना, योग, व्यायाम करना, साइकिलिंग करना बहुत जरुरी है। हर प्रकार से यह युक्तियुक्त और सामाजिक कार्य है।

वरिष्ठ चिकित्सक डा. एसएस यादव ने कहा कि साइकिलिंग से पूरे अंग का व्यायाम होता है। छोटी दूरी के कार्य साइकिल से करें, इससे हमारे शरीर का व्यायाम भी होगा और हम स्वस्थ रहेंगे। इसके पश्चात जिलाधिकारी स्वयं साइकिल यात्रा में शामिल हुए।

साइकिल यात्रा पुनः केशवपुर सरपतहा, लखनो, ज्ञानपुर देहात, दुर्गागंज त्रिमुहानी का भ्रमण करते हुए महाराजा चेत सिंह जिला अस्पताल पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान लोगों को साइकिलिंग, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक किया गया।

साइकिल यात्रा में आदित्य सिंह, बेचन सिंह, मुश्ताक अंसारी प्रधानाध्यापक, विशाल यादव, अजय बिंद, अमन गुप्ता, राजीव जायसवाल, प्रवीण सिंह टंडन, अबरार हाश्मी, अनिल बिंद, महमूद आलम, मंजूर आलम, आज़म अंसारी, डा. अशरफ अली,

शिवम उपाध्याय, प्रमोद मौर्य, अतुल कुमार, रमाशंकर मौर्य, फ़िरोज़ अंसारी, शिवांश जायसवाल, कमलेश कश्यप, मैनू अली, अकरम अली, जोहा अली, अबू हुरैरा अंसारी, संजय उपाध्याय, अब्दुल कादिर, जीत सिंह, लक्ष्य सिंह मौजूद रहे।

बताते चलें कि पूरेगुलाब, गोपीगंज के रहने वाले अताउल अंसारी की अध्यक्षता में प्रत्येक रविवार को 2021 से साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। यह साइकिल यात्रा कई प्रदेशों में पहुंचकर लोगों को जागरूक कर चुकी है।

इस मुहिम में जिले के कई चिकित्सक, अधिकारी, अधिवक्ता, अध्यापक, युवा, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित होकर साइकिल यात्रा के उद्देश्यों को पूरा करने में मदद कर रहे है।

भदोही से राकेश सिंह की रिपोर्ट

भदोही से जुड़ी अन्य ख़बरें भी पढ़े.

इन्हें भी पढ़े ◼ भदोही में NTA के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा, किया प्रदर्शन

इन्हें भी पढ़े ◼ भदोही : भाजपा के जिला कार्यालय में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने किया नमन

इन्हें भी पढ़े ◼ भदोही : दहेज प्रथा सामाजिक बुराई, दूषित हुई भारतीय वैवाहिक व्यवस्थाः शत्रुघ्न कनौजिया

Leave a Comment