कैबिनेट मंत्री मत्स्य संजय कुमार निषाद ने प्रेस वार्ता कर बताई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं MZP News

संजय कुमार निषाद ने प्रेस वार्ता कर बताई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं

कहा निषाद समुदाय के उत्थान लिए सरकार चला रही है कई योजनाएं , उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ पाने के लिए लोगों को अधिकारियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे अधिकारी तब तक लोगों के चक्कर काटेंगे जब तक उन्हें लाभान्वित न कर दें

cabinet-minister-fisheries-held-a-press-conference-and-told-about-various-public-welfare-schemes-mirzapur-news

कैबिनेट मंत्री मत्स्य संजय कुमार निषाद ने प्रेस वार्ता कर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि ..

केंद्र व प्रदेश की सरकार राज्य में निषाद समाज के विकास एवं उत्थान के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिससे कि आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े हुए निषाद समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।

कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मछुआ समाज के हित में कई योजनाएं चलाई जा रही है जैसे कि निषाद राज बोट योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना एवं मछुआ कल्याण कोष की भी स्थापना की जा चुकी है ।

cabinet-minister-fisheries-held-a-press-conference-and-told-about-various-public-welfare-schemes-mzp-news

इसके अंतर्गत मछुआ समाज को चिकित्सा लाभ, शिक्षा लाभ, मछुआ आवास जैसी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को शामिल किया गया है,जिससे मछुआ समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके

Leave a Comment