सावधान : मिर्जापुर नगर को प्रयागराज भदोही और वाराणसी से जोड़ने वाला शास्त्री पुल हुआ क्षतिग्रस्त

सावधान : मिर्जापुर नगर को प्रयागराज भदोही और वाराणसी से जोड़ने वाला शास्त्री पुल हुआ क्षतिग्रस्त

ज्ञात होगा इस पुल पर पिछले वर्षों में मरम्मत के नाम पर कई करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं परंतु कुछ दिन चलने के बाद पूल पुन: क्षतिग्रस्त हो जाता है

mirzapur news shastri bridge damaged

और यह सड़क छोड़कर पाथ वे पर जा चड़ी जिसके चलते पाथ वे टूट कर गंगा नदी में समा गया , और अब ऊपर से नीचे गंगा नदी साफ-साफ दिखाई दे रही है नदी पार करने के लिए बना पैदल मार्ग टूट गया है तो पैदल यात्रियों को परेशानी हो रही है

मिर्जापुर का शास्त्री पुल हुआ क्षतिग्रस्त

मरम्मत के नाम पर वर्ष 2020 में 8 करोड़ 2021-22 में 5.64 करोड़ और 2023 में 7.48 करोड रुपए खर्च हो चुके हैं परंतु कल अभी भी खस्ता हाल में है और किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है ।

स्थानीय लोग भी बता रहे हैं कि पल काफी जर्जर हो चुका है

Shastri bridge of Mirzapur is damaged

मिर्ज़ापुर से जुड़ी 24 June 2024 की ताज़ा ख़बरें

इन्हें भी पढ़े ◼ जानिएं आज, 24.6.2024 को मिर्जापुर के किन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल

इन्हें भी पढ़े ◼ मिर्ज़ापुर पुलिस हुई सख्त : निजी वाहनों पर पद सूचक, हूटर,लाल नीली बत्ती के विरुद्ध चेकिंग अभियान तेज़

Leave a Comment