Best 38+ Chup Shayari Status Images In Hindi – चुप पर शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

Chup Shayari Status Images In Hindi Urdu में मिलेगा चुप शायरी से जुडी शानदार बेहतरीन 2 Line Chup Poetry Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।

आईये शुरुआत करते हैं “Chup Par Shayari” के इस आर्टिकल को जोकि “शब्दों के जाल” से लिया गया हैं. जहा आप पा सकते हैं अपने मन पसंद शब्द चुप पर शायरी का एक संग्रह.

जो शायरी के कद्रदानों तथा व्हाट्स अप और फेसबुक के चाहने वालो को जो हमेशा सोशल मिडिया पर खुबसुरत शायरियो को शेयर करते हैं.

और अपने मनपसंद शब्दों पर बनी शायरियों को इंटरनेट पर सर्च किया करते हैं.

आज का यह आर्टिकल चुप शब्द से लिया गया हैं और इस पोस्ट में आप पा सकते हैं ढेरो चुप पर शायरियों का बेजोड़ कलेक्शन. जोकि आप सभी शायरी के कद्रदानो को बेहद ही पसंद आएगा.

दोस्तों आशा करता हूँ यह कलेक्शन आपको बेहद पसंद आएगा तो देर किस बात की आईये शुरुआत करते हैं. Chup Par Shayari Status In Hindi Urdu की और पढ़ते हैं

सबसे बेहतरीन Chup Quotes in Hindi और अपने दोस्तों में फेसबुक वाट्सऐप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर चित्रों के साथ साझा भी कीजिये।

बेहतरीन Chup Par Shayari के इस कलेक्शन को पढ़ने से पहले गुनगुनाते हैं एक प्यारे से नगमे की प्यारी सी लाइन को.

Chup Shayari

Chup Shayari Status Images

◼ 2 💦 मुझे भी आता है अंदाज़ दिल तोड़ने के, हर दिल में ख़ुदा बसता है यही सोचकर ✒ चुप हूँ।।

“चुप स्टेटस व्हात्सप्प का बेहतरीन कलेक्शन”

Chup Shayari Images

◼ 3 💦 ✒ चुप रहुंगी कोई शिकवा न करूंगी अब, तु सितम करना मे मोहब्बत करूंगी।।

Chup Shayari Images

Chup Shayari Images In Hindi

◼ 4 💦 आपकी गुमनामी के इस दौर में, चुप सी खामोशियाँ भी बेहद शोर मचाती है।।

Chup Shayari Images In Hindi

◼ 5 💦 नाराज़गियों को कुछ देर ✒ चुप रह कर मिटा लिया करो, ग़लतियों पर बात करने से रिश्ते उलझ जाते हैं।।

◼ 7 💦 ✒ चुप हैं किसी सब्र से तो पत्थर न समझ हमें, दिल पे असर हुआ है तेरी हर एक बात का।।

Chup Shayari Images For Facebook

◼ 8 💦 जरूरी नहीं प्यार में सब कुछ कहना, प्यार जताने का नया तरीका हैं चुप रहना।।

Chup Shayari Images For Facebook

◼ 9 💦 दिल की हर बात जुबान से कहना ज़रुरी नहीं, किसी की याद में ✒ चुप रहना भी मोहब्बत है।।

════💦
इन्हें भी पढ़े ◼ [ 135+ Udas Shayari – उदास शायरी ]
════💦

Chup Status Images

◼ 10 💦 एक हुनर है ✒ चुप रहने का, इक ऐब है कह देने का।।

════💦
इन्हें भी पढ़े ◼ [ 310+ Bharosa Shayari 💔 भरोसा शायरी DP Images ]
════💦

◼ 11 💦 इतना मत बोलों की लोग ✒ चुप होने का इंतजार करे, इतना बोलकर चुप हो जाओ कि लोग दोबारा बोलने का इंतजार करे।

Chup Quotes In Hindi

लाज़वाब चुप पर शायरी

◼ 13 💦 कोई बेसबब, कोई बेताब, कोई ✒ चुप, कोई हैरान है, ऐ जिंदगी, तेरी महफ़िल के तमाशे ख़त्म नहीं होते।।

◼ 14 💦 शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी पर ✒ चुप इसलिये हु कि जो दिया तूने वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता।।

Chup Status

◼ 15 💦 ✒ चुप हूँ किसी सबब से तो पत्थर मुझे ना जान, दिल पर असर हुआ है तेरी हर बात का।।

════💦
इन्हें भी पढ़े ◼ [ 210+ Sad Shayari For Girls With Best DP Images ]
════💦

◼ 16 💦 कुछ आपका अंदाज है कुछ मौसम रंगीन है, तारीफ करूँ या ✒ चुप रहूँ, जुर्म दोनो संगीन है।।

“Chup Par Shayari In Hindi”

Chup Status For FB

◼ 18 💦 कुछ अपने हैं इसलिए चुप हैं, कुछ चुप हैं इसलिए अपने हैं।।

◼ 19 💦 ख्वाहिशों ने सिखाया कि मचलना कैसे है, और हकीक़त ने ✒ चुप रह कर जीना सिखा दिया।।

Chup Quotes
Hindi Chup Shayari

◼ 22 💦 ✒ चुप रहना ही बेहतर हैं जमाने के हिसाब से, धोखा खा जाते हैं अक्सर ज्यादा बोलने वाले।।

चुप पर शायरी

◼ 23 💦 ऐ दिल मुझसे बहस ना कर अब ✒ चुप भी हो जा, उसके बिना साल गुजर गया दिसंबर और गुज़र जाने दे।।

Chup Status For WhatsApp

◼ 24 💦 हम ✒ चुप रहे तो और भी इल्ज़ाम आएगा, अब कुछ न कुछ जवाब ज़रूरी सा हो गया।।

2 Line Chup Shayari In Hindi

◼ 25 💦 ✒ चुप रहना भी एक तहजीब है संस्कारो की, लेकिन कुछ लोग हमे बेज़ुबान समझ लेते है।।

“Hindi Chup Quotes”

2 Line Chup Poetry

◼ 26 💦 खामोश शहर की चीखती रातें, सब ✒ चुप है पर, कहने को है हजार बातें।।

════💦
Read ◼ [ 171+☹️ Emotional Shayari For Love With DP Images ]
════💦

◼ 27 💦 मेरे यूँ चुप रहने से नाराज ना हो जाना कभी, दिल से चाहने वाले तो अक्सर खामोश ही रहते हैं।।

2 Line Chup Poetry

Chup Poetry In Hindi Urdu

◼ 29 💦 तुम जब से चुप रहने लगी हो, बहुत कुछ कहने लगी हो।।

Chup Poetry In Hindi Urdu
Chup Poetry In Hindi

◼ 30 💦 बारी आई जब कुछ कहने की आदत हो चुकी थी चुप रहने की।।

════💦
इन्हें भी पढ़े ◼ [Best 201+ Mood Off DP Shayari ]
════💦

◼ 31 💦 नाराजगियों को कुछ देर चुप रह कर मिटा लिया करो, गलतियों पर बात करने से रिश्ते उलझ जाते हैं।।

◼ 33 💦 सुना हैं वो समझ लेते हैं, बात अपनों की, हम भी ✒ चुप हैं आज, आजमां रहे हैं रिश्ता अपना।।

“Chup Par Shayari In Hindi”

◼ 34 💦 गालियाँ देने से कोई ताक़तवर नहीं बन जाता, और ✒ चुप रहने से कोई डरपोक नहीं बन जाता।।

◼ 35 💦 जो बोलते है वो दूसरों की कम सुन पाते है, जो चुप रहते है वो अक्सर सब जानते है।।

चुप पर शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

◼ 36 💦 उन्होंने कहा, बहुत बोलते हो, अब क्या बरस जाओगे, हमने कहा, ✒ चुप हो गए तो तुम तरस जाओगे।।

◼ 37 💦 जब कोई आपकी बात समझने वाला ना हो, तो बेहतर हैं कि वहाँ चुप ही रहा जाएँ।।

◼ 38 💦 सच कहूँ तो सवाल करते हैं लोग, चुप रहूँ तो इस्तेमाल करते हैं लोग।।

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए “Chup Shayari In Hindi Images” का यह पोस्ट पसंद आया होगा

और आपने पढ़ा होगा चुप पर शायरी, स्टेटस साथ ही आपने हमारे द्वारा संग्रह किये गए “Chup Status” को अपने दोस्तों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा भी किया होगा।

आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे “Wahh हिंदी ब्लॉग” को मिलता रहेगा❕

Leave a Comment