जनपद न्यायालय सोनभद्र में महिला एवम् वादकारियों के लिए स्वच्छ शौचालय की मांग

जनपद न्यायालय सोनभद्र में महिला एवम् वादकारियों के लिए स्वच्छ शौचालय की मांग

जगजीवन सिंह एडवोकेट, डाक्टर अतुल प्रताप पटेल एड, पवन कुमार सिंह एडवोकेट आदि जनपद एवं सत्र न्यायालय तथा उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज/ तहसीलदार रावटसगंज सोनभद्र से मिलकर मांग किया कि जनपद न्यायालय परिसर सोनभद्र में सरकारी धन से बहुत शौचालय बने हैं

लेकिन उसका रख रखाव उचित ढंग से न होने के कारण शौचालय में गंदगी व्याप्त है इसके कारण शौचायलयों का उपयोग नहीं हो पा रहा है और अधिवक्ता, वादकारी विशेष रूप से महिला अधिवक्ता व महिला वादकारिओ को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

ऐसी स्थिति में अपने स्तर से संबंधित अधिकारियों को इस आशय का पत्र जारी किया जाए की शौचालय की साफ सफाई वह रख रखाव के लिए नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज सोनभद्र उचित व्यवस्था करें तथा जनपद न्यायालय में दो सफाई कर्मियों की नियुक्ति हो जिससे प्रतिदिन शौचायलयों की सफाई हो सके !

जनपद न्यायाधीश सोनभद्र व तहसीलदार रावटसगंज सोनभद्र से मिलते वक्त बी पी सिंह एडवोकेट सुरेश कुशवाहा एडवोकेट संदीप जायसवाल राजेश यादव एडवोकेट अनिल कुमार सिंह एडवोकेट आदि लोग थे !

Demand for clean toilets for women and litigants in District Court Sonbhadra

सोनभद्र से
रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
MZP news

सोनभद्र से जुड़ी अन्य ख़बरें भी पढ़े.

इन्हें भी पढ़े ◼ सोनभद्र ब्रेकिंग: ट्रक की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

इन्हें भी पढ़े ◼ सोनभद्र। निष्ठावान राष्ट्रवादी थे श्यामा प्रसाद मुखर्जी’, अजीत रावत

इन्हें भी पढ़े सोनभद्र। यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने से आक्रोशित अभाविप इकाई ने फूंका NTA का पुतला

Leave a Comment