सोनभद्र : वीआईपी कल्चर वाहन दिखे तो कटेगा चालान — एसपी

सोनभद्र : वीआईपी कल्चर वाहन दिखे तो कटेगा चालान — एसपी

आरटीओ के नेतृत्व में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस व यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से चलाया गया चेकिंग अभियान

निजी वाहनों पर हूटर/सायरन/लाल नीली बत्ती/पद सूचक/ब्लैक फिल्म/विधायक का पास लगाए/उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार लिखी पाये जाने पर उनके विरुद्ध की गई कारवाई

सोनभद्र। शासन के निर्देशानुसार गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन, आरटीओ धनवीर यादव के नेतृत्व में यातायात निरीक्षक अविनाश कुमार व रॉबर्ट्सगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय व संयुक्त रुप से

निजी वाहनों पर हूटर/सायरन/लाल नीली बत्ती/पद सूचक/ब्लैक फिल्म/ विधायक का पास लगाए/उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार लिखी गाड़ियों/प्रेसर हॉर्न लगाए गये वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया

If VIP culture vehicle is seen in Sonbhadra challan will be issued SP

हेलमेंट, सीटबेल्ट, तीन सवारी, अवैध पार्किंग, वाहनों पर मॉडीफाइड साइलेंसर/हुटर सायरन/लाल नीली बत्ती/ प्रेशर हॉर्न/ पद सूचक (जैसे- पुलिस, उत्तर प्रदेश सरकार, भारत सरकार आदि)

एवं शीशों पर काली फिल्म का प्रयोग करनें वालों के विरुद्ध चेकिंग कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा यातायात नियमों के बारे में जागरुक करते हुए नियमों का पालन करने हेतु अपील की जा रही है ।

सोनभद्र से
रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
MZP news

Leave a Comment