मिर्ज़ापुर :,रक्तदान,पौधदान संग योगज्ञान का संगम

स्वर्गीय जैहिंद शुक्ल की पुण्य स्मृति में 24 रक्तवीरों ने रक्तदान कर दिया श्रद्धांजलि

ये कार्यक्रम स्वर्गीय जैहिंद शुक्ल की पुण्य स्मृति के उपलक्ष्य में किया गया जिसके मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सी एल वर्मा के प्रतिनिधि के तौर पर उपचिकित्साधिकारी डॉक्टर सुदीप सिंह थे।

कार्यक्रम में जहां 24 रक्तवीरों ने रक्तदान किया वही ग्रीन गुरु के रूप में मशहूर अनिल सिंह जी ने कार्यक्रम में आयेअतिथियों को पौधदान कर माहौल को खुशनुमा बना दिया साथ ही योगगुरु अनुप सिंह ने योगज्ञान द्वारा कार्यक्रम को त्रिवेणी संगम का स्वरुप प्रदान कर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत माता विंध्यवासिनी की तस्वीर पर माल्यार्पण, पूजन और स्वस्तिवाचन से हुआ। उसके बाद कार्यक्रम संयोजक शिव कुमार शुक्ल द्वारा आये हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर अभिनंदन किया गया और फिर रक्तदाता जागरूक गोष्ठी प्रारंभ हुआ।

मिर्ज़ापुर रक्तदान,पौधदान संग योगज्ञान का संगम

कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार सलिल पांडेय जी ने रक्तदान को अध्यात्म से जोड़कर लोगो को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया।

शहर के प्रतिष्ठित माता प्रसाद माता भीख इंटर कालेज के प्रबंधक अतिन गुप्ता ने विभिन्न अस्पतालों द्वारा रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अस्पताल परिसरों में ही पोस्टर/पंपलेट के द्वारा जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानंद हैहयवंशी ने रक्तदान के गुण, दोष और रक्तदान के प्रति लोगो में छिपे भ्रान्तियों की जानकारी दी।

Mirzapur A confluence of blood donation, plant donation and yoga knowledge

गोष्ठी के पश्चात रक्तदान प्रारंभ हुआ। रक्तदान के लिए कुल 26 पंजीयन कराए गए थे लेकिन 2 लोगों को रक्त की कमी के कारण पात्र नही माना गया जिसके कारण 24 लोग रक्तदान कर पाए।

रक्तदान करने वालों में आलोक मिश्रा,सौरभ सेठ, राहुल कसेरा,कार्तिक पांडेय, अमृतांशुराज, शांतनु सिंह, अतुल मेहरोत्रा, अतिन गुप्ता, कृष्णकांत मिश्र,अजय कुमार दुबे, सौरभ श्रीवास्तव, राकेश कुमार, नूतन सिंह, धीरज कुमार, जय प्रकाश यादव, कृष्णकुमार गुप्त, सुधांशु गुप्ता, रुद्रेश, पवन पांडेय, आदित्य जायसवाल, विमल कुमार सेठ, वैभव शुक्ल, शिव कुमार शुक्ल, देवेश शुक्ल सम्मिलित रहें।

कार्यक्रम में विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव अभिषेक साहू,शिवा हैहयवंशी, विनय कुमार, शशांक गुप्त, हर्षित कसेरा सवर्ण आर्मी से जिला संयोजक मुकेश पांडेय, जिला महासचिव सुशील पांडेय, मंगला पांडेय,

कृष्णा हास्पिटल ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉक्टर सुनील सिंह, अजय पांडेय, सुषमा गुप्ता, गुड्डु खान, रोहित सिंह, संजय केसरवानी, पंकज जायसवाल, गोपाल जी शुक्ल, अनिल गुप्त, इत्यादि लोग उपस्थित थे।

मिर्ज़ापुर से जुड़ी 23 June 2024 की ताज़ा ख़बरें

इन्हें भी पढ़े ◼ मिर्ज़ापुर : अखिल भारतीय ओमर उमर वैश्य महासभा का राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक संपन्न

इन्हें भी पढ़े ◼ जानिएं कल, 24.6.2024 को मिर्जापुर के किन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल

इन्हें भी पढ़े ◼ मिर्ज़ापुर : नगर की समस्याओं का समाधान करें नगर पालिका, नहीं तो सड़क पर होगा आंदोलन – मनोज श्रीवास्तव

Leave a Comment