मिर्ज़ापुर प्रधानमंत्री आवास के नाम पर वसूली आडियो हुआ वायरल

प्रधानमंत्री आवास के नाम पर वसूली आडियो हुआ वायरल

मिर्जापुर। जिले में प्रधान मंत्री आवास के नाम पर छानबे ब्लाक के ग्राम प्रधान के वसूली का आडियो वायरल हो रहा था। जो लोगों की चर्चा का विषय बन गया है।

Mirzapur Additional District Magistrate Project Director DUDA Shiv Pratap Shukla

बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत जनपद की दो निकायों मीरजापुर एवं अहरौरा में आवासों का निर्माण कराये जाने का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री आवास योजना पूर्णतः निःशुल्क है। क्षेत्र में कार्य करने के लिए डूडा के कर्मचारियों को विशेष आई०डी० जारी की गयी है ।

बिना आई०डी० के यदि कोई अज्ञात व्यक्ति जियो टैग करने हेतु आपके पास आता है तो ऐसे किसी भी व्यक्ति पर विश्वास न करें और न ही कोई धनराशि उस व्यक्ति को दें।

Mirzapur audio of extortion in the name of PM Awas goes viral

वायरल आडियो में ग्राम प्रधान लाभार्थी को फोन कर बताता है कि पैसा आई गवा बा कालोनी वाला,

लाभार्थी : हा आई गवा बा,

ग्राम प्रधान : लिए आय हमरो,

लाभार्थी : अरे, प्रधान जी अबय बनय देत,

ग्राम प्रधान : लिहे आय, 5 देइ द, 5 फिर देही दिए,

लाभार्थी : कैइसन

ग्राम प्रधान : 5 लेते आय,

लाभार्थी अरे, अबय न बोलतअ त सही रहा। अबई बनई देतअ न

ग्राम प्रधान : अरे यार, हम रोकत हई का, यार शौचालय देही दिया, आवास देही दिया, अब इहै करब, हमरौ कुछ अधिकारी, कर्मचारी हयेन,

लाभार्थी : चलअ देइ देबई,

ग्राम प्रधान : मिल जाये नाही, 5 लेते आय, अगला किस्त आए त 5 देई दीह,

लाभार्थी : अरे….।

वायरल आडियो ब्लाक पटेहरा कला के अमोई पुरवा के ग्राम प्रधान राम नरेश का बताया जा रहा है।

जिसमें गांव के ही व्यक्ति की प्रधान मंत्री आवास मिलने के बाद लाभार्थी से दो किस्त में दस हजार की मांग की जा रही हैं। जिसकी सारी सच्चाई निष्पक्ष जांच के बाद खुद ही सामने आ जायेगा।

Leave a Comment