मिर्ज़ापुर पुलिस हुई सख्त : निजी वाहनों पर पद सूचक, हूटर,लाल नीली बत्ती के विरुद्ध चेकिंग अभियान तेज़

मिर्ज़ापुर पुलिस हुई सख्त : निजी वाहनों पर पद सूचक, हूटर,लाल नीली बत्ती के विरुद्ध चेकिंग अभियान तेज़

शासन के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर निजी वाहनों पर हूटर/सायरन/लाल नीली बत्ती/पद सूचक/ब्लैक फिल्म आदि पाये जाने पर उसे हटवाते हुए सम्बन्धित के विरुद्ध की जा रही वैधानिक कार्यवाही —

Mirzapur Checking campaign against designation, hooter, red and blue lights on private vehicles intensified

लाल नीली बत्ती/हूटर सायरन का अवैध प्रयोग और दो पहिया वाहन/चार पहियां वाहनों पर पुलिस कलर्स/ उत्तर प्रदेश सरकार के अवैध प्रयोग तथा अन्य मोटर अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशन में जनपद के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चालाया गया ।

आमजनमानस को लाल-नीली बत्ती/हूटर सायरन और दो पहिया वाहन/चार पहिया पर पुलिस कलर्स/ उत्तर प्रदेश सरकार के अवैध प्रयोग तथा अन्य मोटर अधिनियम के प्रति जागरूक किया गया ।

प्रायः देखा जा रहा है कि लाल नीली बत्ती/हूटर सायरन के अवैध प्रयोग आदि के कारण सड़को पर अनायास अव्यवस्था का महौल उत्पन्न हो जाता है,

जिसके क्रम मे आगे भी ये अभियान निरंतर जारी रहेगा और लाल-नीली बत्ती/हूटर सायरन व दो पहिया वाहन/चार पहिया वाहनों पर पुलिस कलर्स/ उत्तर प्रदेश सरकार के अवैध तरीके से प्रयोग कर रहे वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी ।

लाल नीली बत्ती/हूटर सायरन का अवैध प्रयोग और दो पहिया वाहन/चार पहियां वाहनों पर पुलिस कलर्स/ उत्तर प्रदेश सरकार के अवैध प्रयोग सम्बन्धित जनपद के समस्त थानों द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण —

1.लाल-नीली बत्ती/हूटर/सायरन के विरुद्ध की गई कार्यवाही – 07 वाहनों का चालान, ₹ 2000/-शमन शुल्क ।

2.दो पहिया/चार पहिया वाहनों पर पुलिस कलर्स का प्रयोग करने पर की गई कार्यवाही— 38 वाहनों का चालान, ₹ 4000/-शमन शुल्क ।

दो पहिया/चार पहिया वाहनों पर उत्तर प्रदेश शासन/भारत सरकार का प्रयोग करने पर की गई कार्यवाही— 28 वाहनों का चालान, ₹ 2000/-शमन शुल्क ।

इस प्रकार कुल दोषी पाये गये 73 वाहनों का चालान तथा ₹ 8000/- शमन शुल्क ।

जनपदीय पुलिस द्वारा मोटरयान अधिनियम के अन्तर्गत की गई कार्यवाही का विवरण—

  • दो पहिया वाहनों का चालान-115
  • तीन पहिया वाहनों का चालान- 01
  • चार पहिया वाहनों का चालान-26
  • सीज की कार्यवाही- शून्य
  • शमन शुल्क -₹ 73,000/-
  • इस प्रकार कुल 142 वाहनों का चालान, ₹ 73,000 /-

मिर्ज़ापुर से जुड़ी 23 June 2024 की ताज़ा ख़बरें

इन्हें भी पढ़े ◼ मिर्ज़ापुर :,रक्तदान,पौधदान संग योगज्ञान का संगम

इन्हें भी पढ़े ◼ मिर्ज़ापुर : अखिल भारतीय ओमर उमर वैश्य महासभा का राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक संपन्न

इन्हें भी पढ़े ◼ जानिएं आज 24.6.2024 को मिर्जापुर के किन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल

Leave a Comment