गंगा मैया के जयकारे से गूंजा मिर्जापुर शहर का पक्का घाट

मां गंगा का दूध से अभिषेक, भक्तों ने उतारी आरती

मिर्जापुर। पतित पावनी माँ गंगा के अवतरण दिवस पर विंध्याचल एवं नगर के पक्का घाट, फतहा घाट पर भव्य गंगा दशहरा पर्व मनाया गया।

विंध्याचल स्थित पक्का घाट पर विशेष पूजन अर्चन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नारी के सम्मान में बने नगर के पक्का घाट पर आम भक्तों ने माँ गंगा की पूजा अर्चना कर नमन किया।

नगर के बेजोड़ पक्काघाट पर विंध्य हेरिटेज फाउंडेशन के तत्वावधान में संचालित दैनिक आरती के क्रम में विशेष पूजन अर्चन किया गया।

Mirzapur city's Pakkaghat resonated with the chanting of Ganga Maaiya

भारत विकास परिषद भागीरथी के अध्यक्ष एवं अश्विनी श्रीवास्तव ने विशेष यजमान के रुप में पूजन अर्चन किया।

वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय नदी गंगा देश की धरोहर है। इसे संरक्षित करना, इसे अविरल और निर्मल बनाना सिर्फ सरकारी प्रयास से संभव नहीं है ।

आम जनमानस को अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए माँ गंगा को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखने का आह्वान किया गया। कहा कि कार्यक्रम की सार्थकता इसमें है जब हम गंगा को निर्मला स्वच्छ बनाए रखने की दिशा में काम करें ।

गुलाबी पत्थरों पर आकर्षक नक्काशी से सजे पक्का घाट जुटे भक्तों ने माँ भागीरथी को नमन किया। वैदिक मंत्रो का वाचन पं. नितिन अवस्थी, भरत मिश्र ने किया।

विंध्याचल पक्का घाट पर पं. रामानंद की टीम ने माँ गंगा की पवित्रता, निर्मलता और स्वच्छता को बनाये रखने के संदेश को समेटे धूप, दीप और कर्पूर से आरती किया।

इस मौके पर आयोजित जागरण आज भोर तक चला। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जय चौरसिया, राजन तिवारी, आकृति एवं संदीप अग्रहरि आदि ने भक्ति गीतों एवं भाव नृत्य से लोगों को भक्ति रस से सराबोर किया ।

इस मौके पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, अधिशासी अधिकारी गोवा लाल एवं नायब तहसीलदार लालचंद आदि ने मां गंगा की सविधि पूजन अर्चन किया

Leave a Comment