मिर्जापुर। बीती रात हल्की बारिश और तेज हवा को झोंको से गर्मी में राहत

मिर्जापुर। बीती रात हल्की बारिश और तेज हवा को झोंको के साथ जिले में ठंडी हवाओं के बहने से सुबह के तापमान में गिरावट दर्ज किया गया है ।

उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है । बादलों की ओट में भगवान भास्कर के छिप जाने के कारण गुरुवार को सुबह का सुहाना मौसम ठंडी हवा के झोंके के साथ लोगों को राहत प्रदान कर रहा हैं ।

नगर में तेज हवा चलने पर विद्युत आपूर्ति ठप्प कर दी गई। रात के कटौती के अलावा सुबह करीब 3 घँटे आपूर्ति बाधित रहा।

तेज हवा के झोंको के साथ किसी भी प्रकार की जन हानि रोकने के लिए बिजली कटौती किया गया था।

barish mirjapur

प्रातः मॉर्निंग वॅाक पर निकलने वाले राजन गुप्ता, दिलीप सविता ने मौसम बदल जाने की राहत जताया। कहा कि तेज धूप के बीच जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

हिट वेब के चलते दिन चढ़ने के साथ ही लोग घरों में कैद होना ज्यादा मुनासिब समझ रहे हैं।

गुरुवार की सुबह तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा। ठण्डी हवा की बयार तन मन को प्रफ्फुल्लित कर रही थी। मौसम का बदला मिजाज हर उम्र के लोगों के लिए सुकून का संदेश दे रहा था।

देर दोपहर में आसमान साफ होने और तापमान 36 से 43 डिग्री सेल्सियस तक होने की संभावना है।

Leave a Comment