मिर्ज़ापुर न्यूज़ : मनरेगा के तहत चल रहे कार्य प्रगति का DM ने किया निरीक्षण

लोंहदी नदी के जीर्णोद्धार के दृष्टिगत मनरेगा के तहत चल रहे कार्य प्रगति का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

मिर्ज़ापुर 19 जून 2024 – जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज सिटी विकास खण्ड के भ्रमण के दौरान लोंहदी नदी के जीर्णोद्धार के दृष्टिगत बरकछा खुर्द में पहंुचकर प्रगति कार्य का निरीक्षण किया।

Mirzapur News DM inspected the progress of work going on under MNREGA

निरीक्षण के दौरान कार्य की धीमी प्रगति देख जिलाधिकारी ने सम्बन्धित सचिव को कड़ी फटकार लगाते हुये खण्ड विकास अधिकारी सिटी को चेतावनी देते हुये निर्देशित किया कि

खोदाई कार्य में तेजी लाई जाए उन्होने नदी की चैड़ाई व गहराई कम लेने पर भी नाराजगी व्यक्त तथा उप जिलाधिकारी सदर को दूरभाष पर ही वार्ता कर तहसीलदार की अध्यक्षता में टीम गठित करते हुये सम्बन्धित लेखपाल से तत्काल नदी की चैड़ाई सरकारी दस्तावेज में दर्ज के अनुसार नाप करवाने का निर्देश दिया।

उन्होने कहा कि नदी के किनारे पाटकर अवैध रूप से किये गये कब्जा को नाप के पश्चात तत्काल हटाना सुनिश्चत करे तथा खण्ड विकास अधिकारी नदी के तलहटी की पूरी चैड़ाई में खोदाई कर मिट्टी को ऊपर भीटे पर डलवाना सुनिश्चित करें।

उन्होने कहा कि पूर्व में नदी की नाप कराकर अवैध कब्जे को मुक्त कराने का निर्देश दिया गया तथा परन्तु अभी तक सही नाप न होने पर सम्बन्धित लेखपाल के लापरवाही मानते हुये चेतावनी देते हुये कहा कि …

मिर्ज़ापुर न्यूज़ मनरेगा के तहत चल रहे कार्य प्रगति का DM ने किया निरीक्षण

तत्काल कागज में दर्ज नदी के लम्बाई चैड़ाई के अनुसार नाप कराना सुनिश्चित कराए अन्यथा निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी।

खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि लांेहदी नदी 11 ग्राम सभााओ से होते हुये जाती है सभी 05 ग्राम सभाओ को छोड़कर सभी पर कार्य प्रारम्भ किया गा हैं।

जिलाधिकारी ने कार्य प्रारम्भ न होने ग्राम पंचायतों के समस्याओं के समाधान के लिये सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक भी बुलाने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी के अलावा ग्राम स्तरीय अधिकारी व ग्राम प्रधान उपस्थित रहें।

Leave a Comment