मिर्ज़ापुर न्यूज़ : सड़क हादसे में पूर्व सैनिक की मौत,

मिर्ज़ापुर न्यूज़ : सड़क हादसे में पूर्व सैनिक की मौत,

  • पैड़ापुर पुलिस चौकी हुई गमगीन, एक वर्ष पूर्व हुए थे सेवानिवृत, दो बेटियों के सिर से उठा साया, पिता ने दी मुखाग्नि

दुःखद खबर मिलने पर चौकी पर तैनात जवान गमगीन हो गए । सेना से आईसीओ पद से सेवानिवृत वीरेंद्र की सड़क हादसे में मौत पर लोगों ने शोक संवेदना जताया।

शनिवार की भोर में हुए सड़क हादसे में घायल वीरेंद्र को अस्पताल ले जाया गया । परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया गया।

Mirzapur News Ex-soldier dies in road accident

शनिवार की भोर में वीरेंद्र अपने खेत पर जा रहे थे। इसी दौरान वाराणसी की ओर तेज गति से जा रहे वाहन ने पीछे की धक्का मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर खेत में फेंका गए।

ग्रामीणों ने लहूलूहान उन्हें देखा, परिवार को सूचना दिया गया। परिजन उन्हें लेकर सैदपुर अस्पताल पहुंचे। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

परिवार में हादसे की जानकारी लगते ही कोहराम मच गया। परिजन बिलख पड़े। बालिकाओं के करुण क्रंदन सुन कर लोगों की आँखे नम हो उठी।

  • बेटे का शव सामने पड़ा देख पिता राजा राम का हृदय चित्कार कर उठा।

भाई के मौत की खबर लगते ही पैड़ापुर पुलिस चौकी पर तैनात महेंद्र यादव गाजीपुर स्थित अपने गांव महरूमपुर के लिए रवाना हो गए ।

देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। मृतक का अंतिम संस्कार गायघाट पर किया गया । मुखाग्नि उनके पिता राजाराम यादव ने दी।

मिर्ज़ापुर से जुड़ी 23 June 2024 की ताज़ा ख़बरें

इन्हें भी पढ़े ◼ जानिएं कल, 24.6.2024 को मिर्जापुर के किन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल

इन्हें भी पढ़े ◼ मिर्ज़ापुर : नगर की समस्याओं का समाधान करें नगर पालिका, नहीं तो सड़क पर होगा आंदोलन – मनोज श्रीवास्तव

इन्हें भी पढ़े ◼ मिर्ज़ापुर : अखिल भारतीय ओमर उमर वैश्य महासभा का राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक संपन्न

Leave a Comment