मिर्जापुर न्यूज़ । लोंहदी नदी के पुनरोद्धार में वन विभाग की हुई इंट्री

मिर्जापुर न्यूज़ । लोंहदी नदी के पुनरोद्धार में वन विभाग की हुई इंट्री

मिर्जापुर। सिटी विकास खण्ड के 11 ग्राम सभाओं से होते हुए गंगा में विलीन होने वाली लोंहदी नदी को पुनर्जीवित करने का प्रयास जारी है।

मिर्जापुर लोंहदी नदी

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गुरुवार को भी निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य की धीमी प्रगति चिंता जताया। वन क्षेत्र में कार्य प्रारम्भ न होने पर नाराजगी व्यक्त की।

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, प्रभागयी वनाधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी सिटी सहित सम्बन्धित अधिकारियों के साथ लोंहदी नदी के उदगम स्थल बरकछा पहाड़ी पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

उदगम स्थल से प्रारम्भ होने पर नदी का भू भाग वन क्षेत्र में पड़ने के कारण कार्य प्रभावित हो रहा था । जिस पर जिलाधिकारी नेे प्रभागीय वनाधिकारी को कहा कि वन वन क्षेत्र वाले नदी के भू भाग का कार्य प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा मनरेगा के तहत कराया जायेगा ।

शेष कार्य खण्ड विकास अधिकारी सिटी की देखरेख में ग्राम पंचायतो के माध्यम से होगा। जिलाधिकारी ने विकास खण्ड के तकनीकी सहायक को वन क्षेत्र में पड़ने वाले नदी के भू भाग के जीर्णोद्धार के लिये स्टीमेट तैयार कर दो दिवस के अन्दर देने को कहा।

जिलाधिकारी ने सिरसी गहरवार होते हुये लोंहदी तक नदी पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत अधिकारियो से कहा कि प्रत्येक ग्रामों में कार्य में तेजी लाई जाए।

नदी की चौड़ाई पहले की तरह रखा जाय। नदी के भीटे पर वृक्षारोपण भी कराया जाए।

मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने नदी पर चल रहे कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। मानसून आने के पूर्व कार्य पूर्ण कराने को कहा।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, उपायुक्त मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी सिटी शरद कुमार आदि उपस्थित रहें।

Leave a Comment