मिर्ज़ापुर न्यूज़ : ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्र मौत

मिर्ज़ापुर न्यूज़ : ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्र मौत

छात्र साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था। करीब 6 वर्षीय उसका छोटा भाई दीपू बाल बाल बच गया।

बालक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब 3 घंटे रास्ता जाम रखा। मौके पर पहुंचे सीओ ने कार्रवाई का भरोसा देकर जाम खोलवाया। पुलिस ने शव कब्जे किए लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। एक रिपोर्ट

गांव का राज अपने छोटे भाई दीपू को साइकिल से लेकर सुबह कोचिंग गया था। दलित बस्ती निवासी राकेश कुमार बेटों की पढ़ाई देख खुश थे।

राज उर्फ गोलू दीपू के साथ घर से करीब एक किलोमीटर दूर कोचिंग से लौट रहा था। वापसी के दौरान घर से करीब 200 मीटर पहले ही सड़क पर अनियंत्रित दौड़ रही बालू से भरा ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया।

मिर्ज़ापुर न्यूज़ ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्र मौत

वाहन के धक्के से घायल राज उर्फ गोलू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

जबकि दूसरी तरफ गिरने के कारण छोटा भाई सकुशल बच गया। मृतक दो भाइयों व एक बहन में बड़ा था। घटना की सूचना गांव में पहुंची कोहराम मच गया। गुस्साए लोगों ने शव के पास चक्का जाम कर दिया।

  • उधर पास के ही एक ईंट भट्ठे पर बालू गिराकर ट्रैक्टर चालक भाग निकला।

आक्रोशित भीड़ ने ट्रैक्टर ट्राली को भट्ठे पर से खींचकर सड़क पर खड़ा कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी लालगंज शैलेंद्र त्रिपाठी एवं प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने तीन घंटे बाद किसी तरह से समझा-बुझाकर जाम हटवा दिया।

कोचिंग पढ़ने गए बालक की मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की मां ने अपने बालक की मौत पर कहा कि उसे जान के बदले हैं जान चाहिए ।

उसे पैसा नहीं चाहिए, जितना कहे उतना दूँगी। फिर भी ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी तथा मृतक के परिवार को दस लाख मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर अभी भी अड़े हैं। फिलहाल भीषण गर्मी में उहापोह का माहौल बना हुआ है।

Leave a Comment