मिर्जापुर। बरकछा स्थित BHU साउथ कैंपस में दो गुटों में मारपीट, हुआ बबाल

मिर्जापुर। बरकछा स्थित BHU साउथ कैंपस में दो गुटों में मारपीट, हुआ बबाल

उनका आरोप हैं कि बी वॉक के छात्रों ने जबरदस्ती की पिटाई की। उनके खिलाफ कई अन्य आरोप लगाते हुए दोषी छात्रों को रिस्टिकेट कर मुकदमा कायम करने की मांग कर रहे है।

वही छात्रों के गेट बंद करने की जानकारी पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस भी समझाने में लगी रही ।

Mirzapur SP Naxalite O P Singh

घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया जबकि दो गंभीर रूप से घायल छात्रों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया है

भू साउथ कैंपस के शिवालिक और विंध्याचल छात्रावास के छात्रों के बीच हुआ था विवाद मामले में चीफ प्राक्टर से मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जा रही है….

धरने पर बैठे बी कॉम के छात्रों का आरोप हैं कि बी वॉक के छात्रों ने जबरदस्ती बेवजह पिटाई की , आए दिन कैंपस में कुछ लोग बवाल करते है ।

पीड़ित छात्रों की मांग हैं कि आरोपियों को रिस्टिकेट कर मुकदमा दर्ज़ किया जाय। कहा कि आरोपी छात्रों की गिरफ़्तारी तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। मौके पर पहुंची पुलिस एडमिन से बात कर मान मनौवल में जुटी हैं।

Leave a Comment