Best 75+ Samandar Shayari ⛱️ समंदर शायरी 2 लाइन

दोस्तों लाज़वाब शायरी के इस Post की Topic Samandar Shayari हैं. इसमें आप पढ़ सकते हैं

समंदर शायरी 2 लाइन, समंदर शायरी in Urdu, Samandar Status, समंदर शायरी 4 लाइन, पर बनी बेजोड़ शानदार समंदर शायरी को,

मित्रो आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आप सभी शायरी के चाहने वालो को बेहद पसंद आएगी.

दोस्तों आज की पोस्ट उन ख़ास दोस्तों के लिए हैं जो समंदर से जुड़े शेर-ओ-शायरी को सर्च कर रहे हैं और उन्हें अच्छा संग्रह नहीं मिल रहा हैं.

हम उन्ही दोस्तों के लिए इस “Samandar Shayari” की पोस्ट में ढेरो समंदर से जुड़े हिंदी और उर्दू भाषा के शेर-ओ-शायरी को संग्रह किया हैं.

जो आपको बेहद ही पसंद आएगा जिसे आप आसानी से कॉपी करके फेसबुक व्हात्सप्प, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर

पोस्ट कर सकते हैं और अपने दोस्तों के बीच समंदर शायरी का लुफ्त उठा सकते हैं.

Samandar Shayari

⛱️
“अधूरी रहें इश्क की दास्तानँ,, वहीं चाहत कहलाती है। समंदर से मिलनें के बाद तो,,नदी भी समंदर कहलाती है।।”

⛱️
“उसने मुझसे पूछा मोहब्बत कश्मकश क्या है? मेने कहा बाहों में समंदर और रूह प्यासी।।”

⛱️
“तूने देखी कहां,मेरी चाहतों की दुनियां। समंदर इश्क़ का,तेरे लिए अभी सूखा नहीं है।।”

⛱️
“कह दो समुद्र से की लहरों को संभाल कर रखे। जिंदगी मैं तूफ़ान लाने के लिए मेरे दिल ही काफी है।।..❗”

⛱️
“गिरते हैं समुंदर में बड़े शौक़ से दरिया। लेकिन किसी दरिया में समुंदर नहीं गिरता।। -“क़तील शिफ़ाई”

समंदर शायरी in Urdu

⛱️
“कितने ही लोग प्यास की शिद्दत से मर चुके। मैं सोचता रहा के समंदर कहाँ गये।। -राहत इंदौरी”

  • “मैं दरिया भी किसी गैर के हाथों से न लूं। एक कतरा भी समन्दर है अगर तू देदे।।”
  • “रख हौंसला के वो मंज़र भी आएगा। प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा।।”

⛱️
“बहता छोड़ दिया है खुद को तेरे इश्क़ के समंदर में। अब तेरी मर्ज़ी हाथ थाम या डुबो दे मुझको।।”

  • “होता होगा तुम्हारी दुनियाँ में गहरा समंदर। हमारे यहाँ इश्क़ से गहरा कुछ भी नहीं।।”

⛱️
“दिल तक पहुँचने का रास्ता, वफ़ा के समंदर से होकर गुजरता है। हर लहर पे नाव बदलने वाले, मंजिल तक नही पहुँचा करते।।”

  • “हादसे कुछ दिल पे ऐसे हो गए। हम समंदर से भी गहरे हो गए।।”

⛱️
“ये समुंदर जैसा दिल है मेरे भाई,तुम लाख बुराई करो मेरी। मैंने ना कल बुरा माना था ना कल बुरा मानूँगा।।”

समंदर शायरी 2 लाइन

⛱️
“लगा के ताला अपने दिल के दरवाज़े पे। चाबी फेंक दी मैंने अकेलेपन के समंदर में।।”

════💦
इन्हें भी पढ़े ◼ [ 310+ Bharosa Shayari 💔 भरोसा शायरी DP Images ]
════💦

⛱️
“कतरा होने की शोहरत कोई मुझसे पूछे। मैंने अपने लिये समुंदर को परेशान देखा है।।”

⛱️
“समंदर बेबसी अपनी किसी से कह नहीं सकता। हजारों मील तक फैला है, फिर भी बह नहीं सकता।।”

Samandar Status

⛱️
“वो बहने के लिये कितना तड़पता रहता है लेकिन। समंदर का रुका पानी कभी दरिया नहीं बनता।।”

════💦
इन्हें भी पढ़े ◼ [ 150+ Shahar Shayari Images – शहर शायरी ]
════💦

⛱️
“उसके रुखसार पे इक अश्क की आवारागर्दी। हमने याकूत के सीने पे समन्दर देखा।।”

⛱️
“एक दिल है कि जो प्यासा है समंदर की तरह। दो निगाहें जो घटाओं के सिवा कुछ भी नहीं।।”

════💦
इन्हें भी पढ़े ◼ [ 135+ Udas Shayari – उदास शायरी ]
════💦

⛱️
“कौन कहता है कि मौत आई तो मर जाऊंगा। मैं तो दरिया हूं समुंदर में उतर जाऊंगा।।..❗ -नदीम क़ासमी”

⛱️
“”बंद हो जाता है कूज़े में कभी दरिया भी। और कभी क़तरा समुंदर में बदल जाता है।।”..❗ -फ़रियाद आज़र”

⛱️
“तू किसी और के लिए होगा समंदर-ऐ-इश्क़। हम तो रोज़ तेरे साहिल से प्यासे गुज़र जाते हैं।।”

⛱️
“जब रूह में उतर जाता हैं बेपनाह इश्क का समंदर। लोग जिंदा तो होते हैं मगर किसी और के अंदर।।”

⛱️
“साहिल. रेत. समंदर लहरें बस्ती .जंगल सहरा दरिया। खुशबू मौसम फूल दरीचे बादल सूरज चाँद सितारे। आज ये सब कुछ नाम तुम्हारे।।”

  • “समंदर की तरह पहचान है हमारी। उपर से खामोश अंदर से तुफान।।”

⛱️
“लहरों को शांत देखकर, ये ना समझना कि समंदर मे पानी नहीं है। जब भी उठेंगे तूफ़ान बन के उठेंगे, अभी उठने की ठानी नहीं है।।”

⛱️
“इक मैं हूँ कि लहरों की तरह चैन नहीं है। इक वो है कि ख़ामोश समुंदर की तरह है।।”

⛱️
“समंदर को ढूँढती है नदी जाने क्यूँ। पानी को पानी की ये कैसी प्यास है।।”

2 Line Samandar Status

⛱️
“कह देना समुन्दर से हम ओस के मोती हैं। दरिया की तरह तुझसे मिलने नहीं आएंगे।। -बशीर बद्र”

════💦
इन्हें भी पढ़े ◼ 38+ Chup Shayari In Hindi – चुप पर शायरी ]
════💦

⛱️
“जब चल पड़े सफ़र को तो फिर हौंसला रखो। सहरा कहीं, कहीं पे समंदर भी आएंगे।।”

⛱️:
“जिसको देखूँ तेरे दर का पता पूछता है। क़तरा क़तरे से समंदर का पता पूछता है।।”

  • “वो नदी थी वापस मुड़ी नहीं। मैं समंदर था आगे बढ़ा नहीं।।”

⛱️
“ऐ समन्दर मैं तुझसे वाकिफ हूँ मगर इतना बताता हूँ। वो आंखें तुझसे ज्यादा गहरी हैं जिनका मैं आशिक हूं।।”

4 LINE Samandar Status

⛱️
“इश्क का समंदर भी क्या समंदर है। जो डूब गया वो आशिक जो बच गया वो दीवाना। जो तैरता ही रह गया वह पति।।”

════💦
इन्हें भी पढ़े ◼ [ 135+ Waqt Shayari – वक्त शायरी ]
════💦

⛱️
“दिलों को जीतने का वो , हुनर मैं भी रखती हूं। लाखों में नज़र आऊं , वो असर मैं भी रखती हूं। वादा किया हैं किसी से , मुस्कुराने का ए दोस्त। वरना आंखों में दर्द का , समंदर मैं भी रखती।।”

⛱️
“डूबना है तो समुद्र में जाके डुबो किनारे पर क्या रखा है। प्यार करना है तो बाहो में आके करो किनारे पर क्या रखा है।।”

  • “मैं खोलता हूँ सदफ़ मोतियों के चक्कर में। मगर यहाँ भी समन्दर निकलने लगते हैं।।”

समंदर शायरी 2 लाइन

⛱️
“वक्त ढूँढ रहा था मुझे हाथों में खंजर लिए। मैं छुप गई आईने में आँखों में समंदर लिए।।”

⛱️
“तेरे मासूम चेहरे पर, अदा अच्छी लगती है, जिस घडी तु हंस दे, वो दुआ सच्ची लगती है। तेरी आँखों में काजल, इक लकीर सी बनाता है, समंदर पर, ये नक्काशी अच्छी लगती है।।”

⛱️
“ऐ ख़ुदा रेत के सहरा को समंदर कर दे। या छलकती हुई आँखों को भी पत्थर कर दे।।”

⛱️
“ये समंदर उदास है शायद, ज़ख्म लहरो के पास है शायद। एक लड़की की दास्तां सुन कर, सारा मंज़र उदास है शायद।। -प्रखर”

⛱️
“इलाही कश्ती-ए-दिल बह रही है किस समंदर में। निकल आती हैं मौजें हम जिसे साहिल समझते हैं।। -असर सहबाई”

⛱️
“समंदर समंदर अपनी प्यास बुझाओ जिन आखों में उतरो। जिस दिल में डूबो मेरी तन्हाई अब तुम्हें आवाज़ न देगी।।”

⛱️
“सब हवाएं ले गया मेरे समंदर की कोई। और मुझ को एक कश्ती बादबानी दे गया।।”

════💦
इन्हें भी पढ़े ◼ [ 221+ Maut Shayari “दर्द से भरी मौत शायरी ]
════💦

⛱️
“बस एक लहर आने तक मेरी कहानी चलेगी। मैं, समंदर किनारे, रेत पर लिखा इक नाम हूँ।।”

⛱️
“लगी है प्यास तो चलो रेत निचोड़ी जाए। अपने हिस्से में कोई समंदर नहीं आने वाला।।”

⛱️
“उलझी शाम को पाने की ज़िद न करो, जो ना हो अपना उसे अपनाने की ज़िद न करो। इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते है, इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न करो।।”

⛱️
“तू समन्दर है तो क्यूँ आँख दिखाता है मुझे। औस से प्यास बुझाना अभी आता है मुझे।।”

⛱️
“तुम समंदर हो, दिल मेरा दरिया है। साँसे चलती है दिल में जो मेरे। उसका तू ही तो जरिया है।।”

  • “बे-इरादा टकरा गए थे लेहरों से हम। समन्दर ने कसम खा ली हमे डुबोने की।।”
  • “मेरे जुनूँ का नतीजा ज़रूर निकलेगा। इसी सियाह समंदर से नूर निकलेगा।।”

⛱️
“दोस्त अहबाब से लेने न सहारे जाना। दिल जो घबराए समुंदर के किनारे जाना।। -अब्दुल अहद साज़”

⛱️
“इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते है। इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न करो।।”ना जाने कौन मेरे हक़ में दुआ पढता है। डूबता भी हूँ तो समंदर उछाल देता है।। “बेहतर से बेहतर कि तलाश करो मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो। टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।।”

⛱️
“ऐसा डूबा हूँ तेरी याद के समंदर में “फ़राज़” दिल का धड़कना भी अब तेरे कदमों की सदा लगती है।।”

⛱️
“हर घड़ी ख़ुद से उलझना है मुक़द्दर मेरा। मै हि कश्ती हूँ मुझी में है समंदर मेरा।।”

⛱️
“कोई अपनी ही नजर से तो हमें देखेगा। एक कतरे को समन्दर नजर आयें कैसे।।”

⛱️
“कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे। हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे। वो तरस जायेंगे प्यार की एक बूँद के लिए। हम तो बादल है प्यार के कहीं और बरस जायेंगे।।”

⛱️
“समंदर ने कहा मुझको बचा लो डूबने से। मैं किनारे पे समन्दर लगा के आया हूँ।।”

Samandar Shayari In English

⛱️
Ulajhi Sham Ko Pane Ki Zid Naa Karo, Jo Naa Ho Apana Use Apanaane Ki Zid Naa Karo.

⛱️
Aise Duba Hun Teri Yaad Ke Samandar Me “Faraz” Dil Ka Dhadakna Bbhi Ab Tere Kadmon Ki Sda Laggti Hai.

⛱️
E Khuda Ret Ke Sahara Ko Samndar Kar De Ya Chhalakati Huyi Ankhon Ko Bhi Patthar Kar De

⛱️
Bujhi Na Pyaas To Yu Khatm Zindagi Kar Li Nadi Ne Ja Ke Samndar Me Khudkhushi Kar Li.

⛱️
Tum Samandar Ho Dil Mera Dariya Hain Sanse Chalati Hai Dil Me Jo Mere Usaka Tu Hi To Jariya Hai

दोस्तों आशा करता हूँ की ” 75+ समंदर शायरी 2 लाइन – Samandar Status ” यह भी पोस्ट पसंद आया होगा आप सभी को और आपने पढ़ा होगा

“Samandar Shayari” समंदर शायरी in Urdu, Samandar Statue, समंदर शायरी 4 लाइन, के इस कलेक्शन को

दोस्त अगर यह पोस्ट आपके दिल को छू लिया हो तो इसे जरूर से शेयर करे ताकि इस कलेक्शन को और भी दोस्त पढ़ सके.

:: समंदर शायरी 2 लाइन ::

आप सभी दोस्तों का धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे “वाह हिंदी ब्लॉग” को मिलता रहेगा❕

Leave a Comment