सोनभद्र। बोर्ड की बैठक में 20 करोड़ का प्रस्ताव हुआ पास

सोनभद्र। बोर्ड की बैठक में 20 करोड़ का प्रस्ताव हुआ पास

  • छठघाट, यात्रीशेड, सड़क, पुलिया ,मनरेगा योजना रहे सामिल
Sonbhadra A proposal of 20 crores was passed in the board meeting

बैठक में जिला पंचायत के सदस्यगण, प्रमुखगण एवं विधान परिषद सदस्य श्याम नारायण सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण की आवश्यकता में बैठक की शुरुआत की गई

जिसमें जिला पंचायत की गत बैठक पिछले माह 13.02.2024 कार्यवाही की सर्वसम्मति से पुष्टि के साथ पंचम राज्य वित आयोग की वर्ष 2023-24 की बचत धनराशि से मु0-2.00 करोड़ का कार्य कराये जाने का प्रस्ताव तथा जिलानिधि से जगमग 1500 करोड़ के अगतान विभिन्न कार्य जैसे-छठघाट, यात्रीशेड, सड़क, पुलिया इत्यादि कराये जाने संबंधी प्रस्ताव सर्व सम्मति से सदन द्वारा पारित किया गया।

वही उपायुक्त मनरेगा सोनभद्र द्वारा सदन के समक्ष वर्ष 2024-25 मनरेगा लेबर बजट मु0-17570.59 लाख प्रस्तुत किया गया जिस पर चर्चा उपरान्त सर्व सम्मति से मंजूरी प्रदान की गयी।

बैठक का संचालन कर रहे अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार चौधरी ने ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ,नगवा ब्लॉक प्रमुख प्रवीण सिंह, जिला पंचायत सदस्य अनिल यादव,उतरा त्रिपाठी,नीरज कुमार,सुनील गॉड , राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अपना दल दिनेश बिहार ,अपना दल जिला अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

सोनभद्र से
रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
MZP news

सोनभद्र से जुड़ी अन्य ख़बरें भी पढ़े.

इन्हें भी पढ़े ◼ सोनभद्र। स्टोन क्रशर प्लांट पर कार्य के दौरान घायल मजदूर की मौत

इन्हें भी पढ़े ◼ सोनभद्र: हर बच्चा – मेरा बच्चा” के भाव के साथ लोगों ”को समझनी होगी जिम्मेदारीः शेषमणि दुबे

इन्हें भी पढ़े ◼ सोनभद्र। आमोद विभाग प्रमुख व शशांक मिश्रा को विभाग के विभाग संयोजक हुए नियुक्त

Leave a Comment