सोनभद्र। यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने से आक्रोशित अभाविप इकाई ने फूंका NTA का पुतला

सोनभद्र। यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने से आक्रोशित अभाविप इकाई ने फूंका NTA का पुतला

इस वर्ष पीएचडी के प्रवेश भी यूजीसी नेट के स्कोर के आधार पर होने हैं। इस कारण अभ्यर्थियों में अचानक असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

इस मुद्दे को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोनभद्र इकाई द्वारा NTA के विरोध में प्रदर्शन करते हुए NTA का पुतला फूंक कर आक्रोश जताया l

Sonbhadra ABVP unit, angry over the cancellation of UGC-NET exam, burnt the effigy of NTA

भाविप सोनभद्र विभाग के विभाग संयोजक शशांक मिश्रा ने कहा, “परीक्षाओं में लगातार अनियमितताओं की घटनाएं विचलित करने वाली एवं दुर्भाग्यपूर्ण हैं जो न केवल एनटीए जैसी परीक्षा एजेंसियों की क्रेडिबिलिटी पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है

बल्कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली हैं। यह स्थिति किसी भी प्रकार से स्वीकार्य नहीं है। इस पूरे प्रकरण में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जिससे छात्रों के साथ अन्याय न हो व बताया कि प्रतिष्ठित परीक्षाओं में धांधली से छात्रों का भरोसा NTA से उठ गया है l

शिक्षा मंत्री द्वारा लगातार ऐसी घटनाओं के होने के बाद भी कड़ी कार्यवाई न करने से छात्रों में भारी आक्रोश है l इस पूरे घटनाक्रम की सीबीआई जांच कर इसमें शामिल दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में पेपर लीक जैसी घटनाओं से छात्रों का भविष्य संकट में न पड़े l

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोनभद्र जिले के जिला संयोजक मृगांक दुबे ने NTA की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा लगातार हो रही पेपर लीक की घटनाओं से छात्रों का भविष्य अधर में है l

इस पूरे घटनाक्रम की सीबीआई जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनः आवृत्ति न हो l

अभाविप यह मांग करती है कि लगातार होने वाली इस प्रकार की अनियमितताओं की जांच सीबीआई से करवानी चाहिए एवं दोषियों पर ,चाहे वह ब्यूरोक्रेसी में ही क्यूं न हों, कड़ी कार्रवाई कर कठोर दंड सुनिश्चित करना चाहिए ।”

इस अवसर पर प्रान्त कार्यसमिति सदस्त कुंवर चतुर्वेदी,विभाग सह संयोजक सौरभ सिंह, राहुल जालान,ललितेश मिश्रा, सत्यम शुक्ला,वैभव पांडेय,शशांक,राज सिंह,शुभम पांडेय,राजवीर सिंह,शिवेंद्र यादव,राज पांडेय, शिवम शुक्ला,आशुतोष, अमित,विष्णु आदि कार्यकर्ता शामिल रहे l

सोनभद्र से
रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
MZP news

सोनभद्र से जुड़ी अन्य ख़बरें भी पढ़े.

इन्हें भी पढ़े ◼ सोनभद्र ब्रेकिंग: अवैध अतिक्रमण को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला

इन्हें भी पढ़े ◼ सोनभद्र। नगर पालिका से सटे गांव बिजौली के ताल में जर्जर मार्ग से हो रही परेशानियाँ

इन्हें भी पढ़े ◼ सोनभद्र। निष्ठावान राष्ट्रवादी थे श्यामा प्रसाद मुखर्जी’, अजीत रावत

Leave a Comment