सोनभद्र। प्रतिदिन योग करने से कई बीमारियों से मिलता है निजात:अंजली विक्रम सिंह

सोनभद्र। प्रतिदिन योग करने से कई बीमारियों से मिलता है निजात:अंजली विक्रम सिंह

कार्यक्रम का प्रारम्भ पतंजलि योग से आई हुई योग शिक्षिका अनीता , डॉक्टर संजय सिंह व प्राचार्या अंजली विक्रम सिंह द्वारा मां सरस्वती और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।

उसके पश्चात अनीता द्वारा विभिन्न प्रकार के योग और उनसे होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी और यह भी बताया की 21 जून को ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस क्यों मनाते हैं

  • कपाल भारती, अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, ब्रजासन आसन भी करवाया गया।
Sonbhadra Doing yoga every day helps in getting rid of many diseases Anjali Vikram Singh

योग जोड़ने की एक प्रक्रिया है योग से हम शरीर में होने वाली कई प्रकार की बीमारियों को दूर कर सकते हैं

इसलिए प्रतिदिन कम से कम 1 घंटा योग जरूर करना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के ट्रस्टी अजय कुमार सिंह, कैलाश, मालती, अनुग्रह नारायण, अनीश मनीष तथा समस्त कर्मचारी और छात्राये उपस्थित रहें।

सोनभद्र से
रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
MZP news

Leave a Comment