सोनभद्र न्यूज़ अब ये लोकतंत्र है या लीकतंत्र? शत्रुंजय मिश्रा

सोनभद्र न्यूज़ अब ये लोकतंत्र है या लीकतंत्र? “शत्रुंजय मिश्रा”

अब ये लोकतंत्र है या लीकतंत्र? ,

कॉंग्रेस मीडिया प्रभारी शत्रुंजय मिश्रा ने कहा कि बीजेपी सरकार मे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, करोड़ों छात्रों के मेहनत पर पानी फेरा जा रहा, एक के बाद एक परीक्षा लीक होने के बाद लोगों का भरोसा सरकार से उठ रहा है, उनके कार्य प्रणाली पर भी सवालिया निसान है,

वही यूपी पुलिस सिपाही भर्ती मे हुए लीक मामले मे सनसनी खेज खुलासा हुआ है, यूपी पुलिस ने परीक्षा कराने की जिम्मेदारी गुजरात की प्राइवेट कंपनी ajutest को दी गई थी, अब उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया, लेकिन उसका मालिक विनीत आर्य बिदेश भाग गया,

मिश्रा ने कहा कि पुलिस भर्ती बोर्ड मे अचानक डीजी का बदला जाना और गुजरात की संदिग्ध कम्पनि को सिपाही भर्ती जैसे बड़ी परीक्षा का ठेका देना, पेपर लीक होना और मालिक का विदेश भाग जाना, फिर भर्ती बोर्ड की डिजी का हटाया जाना सब कुछ संदेहजनक है. ।

Sonbhadra News Now is this democracy or leak cracy Shatrunjay Mishra

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार मे पेपर लीक की घटनाएं आम हो चुकी है, छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही हैं बीजेपी सरकार।

मिश्रा ने कहा कि पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच कराया जाना चाहिए, इस मामले मे शिक्षा मंत्री का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. ।

सोनभद्र से
रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
MZP news

Leave a Comment