सोनभद्र। कोटेदार संघ ने अपनी मांगों को लेकर की बैठक

सोनभद्र। कोटेदार संघ ने अपनी मांगों को लेकर की बैठक

  • रावटसगंज नगर स्थित डंडइत बाबा परिसर में आयोजित हुई गोष्ठी

वही संगठन जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि संगठन की विभिन्न मांगे जब तक पूर्ण नहीं की जाएगी तब तक संघर्ष जारी रहेगा वहीं अन्य पदाधिकारी के साथ मांगों को लेकर विभिन्न कार्यक्रम के संबंध में रणनीति बनाई गई है

मांगो में जैसे ई-केवाइसी जनपद के राशन विक्रेताओं द्वारा करना सम्भव नहीं है, इसके लिए योग्य कम्प्यूटर आपरेटर की आवश्यकता होती है, जिसका भुगतान कोटेदार को देना सम्भव नहीं है। इसलिए आपरेटर का भुगतान उचित मजदूरी शासन द्वारा दिया जाय।

Sonbhadra The ration dealer association held a meeting regarding their demands

2 विगत कई माहो से सर्वर की समस्याओं निरन्तर हो रही है जिसका निराकरण नहीं हो पा रहा है। मशीनो में जो सिम लगे है काम नहीं करते है। सिम को रिचार्ज कराया जाय।

विगत दो महीने से जिले में राशन दुकानदारों के यहां खाद्यान जो जा रहा है वह गुणवत्ता पूर्ण नहीं है।

राशन विक्रेताओं का लाभांश समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है।

महोदय प्रदेश संगठन द्वारा खाद्य आयुक्त लखनऊ एवं हाईकोर्ट इलाहाबाद में रिट याचिका सं0-20530/2024 दायर की गयी है. जिसकी जल्द ही सुनवाई जब तक नहीं होती है तब तक हम सभी राशन विक्रेता ई-केवाईसी के कार्य से विरत रहेंगे। इस मौके पर मंजू देवी अशोक कुमार रमाशंकर विनोद कुमार सुरेंद्र कुमार गोपी नाथ राम दास सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सोनभद्र से
रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
MZP news

    Leave a Comment