भाजपा नेता बालेंदुमणि त्रिपाठी की छवि खराब करने वाले साजिशकर्ता हुए नाकाम

भाजपा नेता बालेंदुमणि त्रिपाठी की छवि खराब करने वाले साजिशकर्ता हुए नाकाम

लालगंज पुलिस आनन – फानन में पूर्व जिलाध्यक्ष समेत पांच लोगों पर जिस तरह से मुकदमा दर्ज किया

इसके पीछे निश्चित ही कोई साजिश हुई है क्योंकि एक पीड़ित अपने न्याय खातिर इसी थाने का चक्कर लगाकर थक हार जाता है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती है।

पीड़ित फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक के दरबार में जाता है और जब एसपी साहब का आदेश होता है तो दर्जनों में एक व्यक्ति को थाने से न्याय मिलता है

बाकी अन्य का तो एसपी साहब के पत्र पर भी इलाकाई थाना द्वारा लीपा पोती कर रिपोर्ट भेज दिया जाता है लेकिन जिले में सत्ता रूढ़ पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष के खिलाफ इतनी जल्दी मुकदमा दर्ज कर बदनाम करने की साजिश रचने वाले फिलहाल नाकाम हो गये।

लालगंज पुलिस वगैर प्राइमरी जांच किये बीजेपी के इतने बड़े चेहरे, साफ सुथरी छवि व प्रतिष्ठा पर प्रहार करते हुए उन्हें बदनाम करने की नियति गलत तरीके से एफआईआर कैसे दर्ज की सोचनीय विषय रहा।

Madihan Mirzapur BJP leader Balendumani Tripathi

हालांकि यह सभी को विश्वास था कि यह साजिश है जाँच में भी साजिश ही आया और विरोधियों की चाल नाकाम हुई लेकिन जिस तरह से एक सम्मानित व्यक्ति को फंसाने की कोशिश हुई थी वह बेहद शर्मनाक रहा।

रोजगार सेवक राजीव मौर्य का हत्या करने वाला व्यक्ति मौर्य समाज का ही निकला।

जिला मुख्यालय पर मौर्य समाज का नाम देकर बहकाई हुई भीड़ इकट्ठा करके, साजिश के तहत सौहार्द बिगाड़ने का घृणित कार्य करने वाले तथाकथित नेता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करना न्याय संगत होगा।

बालेंदु मणि त्रिपाठी जैसे साफ सुथरी लोगों को लांछित करने का प्रयास असफल हुआ उनके दामन पर दाग लगाने वाले लोगों के मुंह पर जोरदार तमाचा पड़ा है।

स्वयं उन्होंने सोशल मिडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं।

अपने पार्टी के नेता, कार्यकर्ताओं व इष्ट – मित्रों का आभार जताते हुए पुलिस प्रशासन को केस उजागीर करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Mirzapur news

Leave a Comment