मिर्जापुर, मझवा विधानसभा उपचुनाव के मद्दे नजर, जनपद मिर्जापुर की राजनीति समीकरण गरमा गया।

मिर्जापुर, मझवा विधानसभा उपचुनाव के मद्दे नजर, जनपद मिर्जापुर की राजनीति समीकरण गरमा गया।

देखा जाय तो बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मे रह चुकी विधानसभा प्रत्याशी पुष्पलता बिन्द ने भी पार्टी का दामन छोड़ सनसनी मचा दीया है।

The political equation of the district got heated up due to Mirzapur and Majhwa assembly by-election.

बताया जा रहा है कि पुष्पलता बिन्द पूर्व मे हुये विधानसभा चुनाव में तीसरे नम्बर पर जरूर थी लेकिन उन्होंने मेहनत कमर तोड़ किया था।

उनके समर्थकों के मुताबिक इस बार मेहनत और समीकरण दोनों करिश्मा कर सकता है।बताया जाता है की इसी मझवा विधानसभा क्षेत्र में डा॰ विनोद कुमार बिन्द ने पिछली बार निषाद पार्टी से ही सपा के लल्लू शुक्ला एवं पुष्पलता बिन्द को भारी वोटों से मात दे दीया था।

वहीं राजनीतिक गुरुजनों का मानना है की पुष्पलता बिन्द ने उस समय को भी याद कर के पाला बदल रही है।इस सीट को खाली होने का कारण है की यहा के विधायक डा॰ विनोद कुमार बिन्द ने पड़ोसी जनपद भदोही से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़े और विजई हो गये।

भदोही के सांसद निर्वाचित होने के करण यह सीट खाली पड़ा होने के वजह से इस सीट पर पुनः चुनाव होना है। यैसे में सभी राजनीतिक दलों की निगाहे विधानसभा मझवा पर टिकी हुई है।

यह बिन्द बाहुबल क्षेत्र होने के कारण पुष्पलता बिन्द ने निषाद पार्टी के राष्ट्रिय अध्य़क्ष संजय निषाद से मिलकर सदस्यता ग्रहण कर सीधे भारतीय जनता पार्टी के खेमे में शामिल हो गई।

लोगो का एक और मानना है की सपा से टिकट कट जाने के बाद बागी बन डा॰ विनोद कुमार बिन्द ने भी निषाद पार्टी का दामन थाम मझवा से चुनाव मैदान मे उतरे और विजय हासिल किये।

माना जा रहा है कि इस बार भी अगर मझवा विधानसभा के वोटर साथ दिए तो निषाद पार्टी का बल्ले बल्ले होना तय है।लेकिन फिर हाल यह तो चुनाव है कौन जीतेगा कौन नहीं यह तो आने वाला समय ही तय कर पाएगा।

अभी दो दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रिय अध्य़क्ष संजय निषाद का जनपद मिर्जापुर में आगमन हुआ था जिसमें पुष्पलता ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया था।देखा जय तो पुष्पलता बिन्द के समर्थकों ने भव्य स्वागत किये थे।

बृजेश गोंड की रिपोर्टः

Leave a Comment