BEST Shadi Vidai Shayari – बहन बेटी की विदाई पर शायरी

Shadi Vidai Shayari में पढेंगे नाजो से पली बेटियों को शादी कर विदाई करते हुए दिल को छू लेने वाली विदाई शायरी के संग्रह को

Daughter Bidaai Quotes In Hindi

दोस्तों आज के बेटी की विदाई शायरी संग्रह में पढेंगे आँखों को नाम कर देने वाले एक पिता, भाई माँ की लाडली बेटी की विदाई पर शायरी को

जो दर्द बयां करेगा एक बाप के दिल का जिसने अपनी बेटी को अपनी प्राणों से अधिक प्यार किया और उसे आज विदा करना पड़ रहा हैं.

दोस्तों आईये अब शुरुआत करते हैं Vidai Shayari के संग्रह को और नाम आँखों और खुशियों के साथ विदा करते हैं अपनी लाडो को अपनी मनपसंद शायरी के साथ.

Beti Ki Vidai Shayari


बेटी होती दिल का टुकड़ा माँ-बाबा के,
सुख-दुःख संग सहती माँ-बाबा के,
जब होती विदा हो जाती सदा के लिए वो पराई
बाबा के घर आँगन में उसने तुलसी लगाई ..।।।
baap beti vidai shayari


दिल में खुशी, मगर चेहरे पर
गम की परछाई होती है,
कठोर दिल बाप भी रो देता है,
जब बेटी की विदाई होती है ..।।।


बेटी अपने पति संग जाना,
ससुराल ही तेरा सब कुछ होगा,
आदर सत्कार करोगी सबका,
तो पूरा परिवार ही खुश होगा ..।।।

════💦
इन्हें भी पढ़े ◼ [ 75+ Shadi Shayari In Hindi शादी की बधाई शायरी ]
════💦


कितना बेबस हैं पिता बेटी की विदाई पर
नाज़ों से पाली लाड़ली, रखा आँखों पर,
मेरी नन्ही पारी तू याद बहुत आएगी,
अपने माँ-बाबा से दूर तू चली जाएगी ..।।।

daughter bidaai quotes in hindi

daughter vidaai shayari

════💦
इन्हें भी पढ़े ◼ [ 55+ Marriage Wishes Quotes in Hindi ]
════💦


बाबुल की दुआएँ लेती जा
जा तुझको सुखी संसार मिले
मैके की कभी न याद आए
ससुराल में इतना प्यार मिले ..।।।

बहन बेटी की विदाई पर शायरी


आपको विदा किया,
लेकिन ये मालूम न था
आप नया घर बसाओगे,
एक घर सुना करके ..।।।

beti ki  vidai shayari in hindi

Baap Beti Vidai Shayari In Hindi


चलो रे डोली उठाओ कहार
पीया मिलन की रुत आई
पी की नगरी ले जाओ कहार
पीया मिलन की रुत आई ..।।।

baap beti vidai shayari


आज उस पिता की पलकें
ख़ुशी और गम में भीगी थीं।।
क्यूंकि आज उसकी बेटी की विदाई थी
जो घर को कल तक महकाती थी ..।।।

════💦
इन्हें भी पढ़े ◼ [ 75+ Wedding Marriage Quotes In Hindi ]
════💦

Friend Vidai Quotes In Hindi


पराया धन होकर भी कभी पराई नही होती
शायद इसीलिए किसी बाप से हंसकर बेटी की
विदाई नही होती ..।।।

daughter bidaai quotes in hindi

Daughter Vidaai Shayari


प्यारी दीदी छोड़ मुझे तुम अपने ससुराल चली,
अब तो हर पल याद तुम्हारी आएगी,
किससे करूंगी अपने मन की बात,
कौन मुझे समझाएगी ..।।।


कौन कहता है माँ का कलेजा
दुनिया में सबसे नरम है,
मैंने बेटियों की विदाई में
अक्सर पिता को टूटते देखा है ..।।।


ड़ोली चाहे अमीर के घर से उठे
चाहे गरीब के,
चौखट एक बाप की ही
सूनी होती है ..।।।

════💦
इन्हें भी पढ़े ◼ [ 71+ Islamic Marriage Wishes – Nikkah Quotes ]
════💦


तुम सदा ऐसे ही सब मुस्कुराना
हमेशा अपनी खुशियां लूटना,
बेटी हुई आज पराई लाड़ली मेरी
सदा खुशियों से भरे झोली तेरी ..।।।


पति के सुख में तेरा भी सुख होगा,
उसके दुःख में भी तेरा दुख होगा,
मिलेगा भरपूर प्यार तुमको,
तो हमारा भी मन खुश होगा ..।।।


मेरी सबसे प्यारी बहना,
खुशी खुशी ससुराल को जाना,
तेरे सुख के लिये कुछ भी कर जाऊँगा,
अपने भैया को भूल न जाना ..।।।


मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ
शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये
कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत ..।।।


ससुराल तुम्हारा होगा संसार,
हर रिश्ते की मर्यादा तुम रखना,
भेद भाव बिन रहना प्यारी,
अपनी जिम्मेदारियों पर खरी उतरना ..।।।


आँखों की कोरे गीली नहीं होने दूंगा
रह रह कर मन को समझाया था।
मगर जब विदाई की बेला आई
तो खुद-ब-खुद आंसू छलक आये ..।।।

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी आँखों को नाम कर देने वाला Shadi Vidai Shayari का यह पोस्ट पसंद आया होगा.

और आपके भी ख़ुशी और गम में डूबे आंसू छलके होंगे. सच कहा हैं किसी ने एक बाप के दिल से कोई पूछे जिसके कलेजे का टुकड़ा जब विदा होती हैं

एक तरफ बेटी की शादी का खुशनुमा माहोल होता हैं वही दूसरी तरफ एक माता-पिता के दिल के टुकडे के दूर होने का गम होता हैं

Leave a Comment