BEST 20+ Ghata Shayari काली घटा पर घटा शायरी – Ghata Status

दोस्तों हिंदी उर्दू शायरी के इस Post की Topic “Ghata Shayari” हैं.

इसमें आप पढ़ सकते हैं घटा शायरी 2 लाइन, घटा शायरी in Urdu, Ghata Status, घटा शायरी 4 लाइन, पर बनी

बेजोड़ शानदार घटा शायरी को, मित्रो आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आप सभी शायरी के चाहने वालो को बेहद पसंद आएगी.

आईये शुरुआत करते हैं “घटा शायरी” की पोस्ट की और पढ़ते हैं काली घटा पर शायरी और घटाओ सी जुल्फों पर बानी शायरी को.

Ghata Shayari

◼ 1
तपिश से बच कर घटाओं में बैठ जाते हैं।
गए हुए की सदाओं में बैठ जाते हैं।।

◼ 2
एक दिल है कि जो प्यासा है समंदर की तरह।
दो निगाहें जो घटाओं के सिवा कुछ भी नहीं।।

काली घटा पर शायरी

◼ 3
तुम्हारे चेहरे को कमल कहू तो गुस्ताखी होगी
तुम्हारी जुल्फों को घटा कहू तो रुसवाई होगी।

तूम तो समंदर हो मोहब्बत का
कोई तुम्हें दरिया कहे तो ना इंसानी होगी।।

◼ 4
तेरे नैनों ने काली घटा का काजल लगाया,
फ़िज़ाओं का मौसम जाने पर।

बहारों का मौसम आया, गुलाब से गुलाब का रंग,
जवानी जो तुम पर चढ़ी तो नशा मेरी आँखों में आया।।

घटा शायरी

◼ 6
या दिले दीवाना रुत जागी वस्ले यार की।
झुकी हुई ज़ुल्फ़ में छाई है घटा प्यार की।।

◼ 7
ज़ुल्फ़ घटा बन कर रह जाए आँख कँवल हो जाए शायद।
उन को पल भर सोचे और ग़ज़ल हो जाए।।
क़ैसर उल जाफ़री

════💦
इन्हें भी पढ़े ◼ [ 198+ Barish Shayari बारिश शायरी ]
════💦

◼ 8
ये आँखे, ये जुल्फे ,ये हौठ ,ये अदा , ये नजर ,ये काली घटा।
लगता है “सावन “आने वाला है, मोहब्बत बरसा देना तुम।।

◼ 9
तुझको देखेंगे सितारे तो दुआ मांगेंगे
और प्यासे तेरी जुल्फों से घटा मांगेंगे।

अपने कांधे से दुपट्टा ना सरकने देना
वर्ना बूढ़े भी जवानी की दुआ मांगेंगे।।

Ab Kaun Ghatao Ko Ghumadane Se Rok Payega।
Zulf Jo Khul Gayi Teri, Lagata Hain Sawan Aayega।।

◼ 11
तुम्हारी लहराती ज़ुल्फ़ों ने,
सर्जिकल स्ट्राइक कर मन को घायल कर दिया।

गोरे रंग में काली घटाओं ने दर्दे ज़िगर को,
हमेशा के लिए तेरा क़ायल कर दिया।।

घटा शायरी 2 लाइन

◼ 12
गुलाब से गुलाब का रंग
तेरे गालों पे आया।

तेरे नैनों ने काली घटा का
काजल लगाया।

जवानी जो तुम पर चढ़ी तो
नशा मेरी आँखों में आया।।

════💦
इन्हें भी पढ़े ◼ [ 101+ Romantic Mausam Shayari – मौसम शायरी ]
════💦

◼ 13
बरसता, भीगता मौसम है कमज़ोरी मेरी लेकिन।
मैं ये रिमझिम, घटा, बादल तुम्हारे नाम करता हूँ।।

◼ 14
जब दिल पे छा रही हों घटाएँ मलाल की।
उस वक़्त अपने दिल की तरफ़ मुस्कुरा के देख।।

काली घटा पर शायरी

◼ 15
तेरा उलझा हुआ दामन मेरी अंजुमन तो नहीं
जो मेरे दिल मे है शायद तेरी धड़कन तो नहीं।

यूँ ही अचानक मुझे बरसात की याद क्यूँ आई
जो घटा है तेरी आँखों मे वो सावन तो नहीं।।

════💦
इन्हें भी पढ़े ◼ [ 75+ Ishq Shayari In Hindi – इश्क शायरी ]
════💦

Ghata Shayari

◼ 17
जुल्फ देखी है या नजरों ने घटा देखी है
लुट गया जिसने भी तेरी अदा देखी है।

अपने चेहरे को अब हमसे न छिपाना
मुद्दतों बाद इस मरीज ने दवा देखी है।।

════💦
इन्हें भी पढ़े ◼ [ 196+ Ankh Shayari खुबसूरत आँखों पर शायरी ]
════💦

◼ 18
जब भी चाँद पर काली घटा छा जाती है,
चाँदनी भी यह देख फिर शर्मा जाती है।

लाख छिपाएं हम दुनिया से यह मगर,
जब भी होते हैं अकेले तेरी याद आ जाती है।।

Ghata Status For Facebook

◼ 19
तुझे देखेंगे सितारे तो ज़िया मांगेंगे।
प्यासे तेरी जुल्फों से घटा मांगेंगे।।

════💦
इन्हें भी पढ़े ◼ [ 85+ Hoth Shayari होठ शायरी ]
════💦

=
दोस्तों आशा करता हूँ की ” 20+ घटा शायरी 2 लाइन – Ghata Status काली घटा पर शायरी ” यह भी पोस्ट पसंद आया होगा आप सभी को

और आपने पढ़ा होगा “Ghata Shayari” घटा शायरी in Urdu, Ghata Statue, घटा शायरी 4 लाइन, के इस कलेक्शन को

अगर यह पोस्ट आपके दिल को छू लिया हो तो इसे जरूर से शेयर करे ताकि इस कलेक्शन को और भी दोस्त पढ़ सके. धन्यवाद आप सभी का आपने इस पोस्ट को अपना प्यार दिया.

Leave a Comment