BEST 45+ Lat Shayari — लत शायरी 2 लाइन

दोस्तों उम्दा शायरी के इस Post की Topic ” Lat Shayari ” हैं. इसमें आप पढ़ सकते हैं

लत शायरी 2 लाइन, लत शायरी Urdu, पर बनी बेजोड़ शानदार शायरी को, मित्रो आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आप सभी शायरी के चाहने वालो को बेहद पसंद आएगी.

आज की पोस्ट कुछ खास हैं, यह ” लत Shayari ” का कलेक्शन उन सभी दोस्तों के लिए हैं

जिन्हे किसी ना किसी चीज़ की लत लगी हैं चाहे वो नशे की लत हो, पैसे की लत हो या किसी के प्यार की लत हो,

लोग कहते हैं हर लत से बड़ी दीदार-ए-इश्क़ की लत होती हैं जो कभी छूटनी नहीं और यह रूह तक में जाके बस जाती हैं.

आज की पोस्ट आप सभी को हमेशा की तरह की गयी पोस्टो की तरह बेहद ही पसंद आएगी इसे जरूर पढ़े और अपने चाहने वाले दोस्तों को शेयर करे

Lat Shayari

◼ 1
अपने होने पर इतना भी ना इतरा
लत हैं तू, चाहत नहीं।

◼ 2
जान से ज्यादा लत संभाले फिरते हैं
हर जेब में गुटखा डाले फिरते हैं.

नफ़रत हैं मुझे गन्दगी से
लोग मुँह में गन्दगी पाले फिरते हैं.

लत Status

◼ 3
तुझे पता हैं ज़िन्दगी
हश्र ज़िन्दगी का

फिर भी ना जाने क्यू ?
तुझे जीए जाने की लत हैं.

════💦
इन्हें भी पढ़े ◼ [ 205+ Zindagi Shayari — ज़िन्दगी शायरी ]
════💦

◼ 5
जिन्दगी लत है,
हर लम्हे से बेपनाह मोहब्बत है,

मुश्किल और सुकून की कशमकश में,
जिंदगी यूं ही जिये जाता हूँ.

◼ 6
कम्बख्त चाय को मेरी लत लग गयी हैं
चाहती हैं मेरे होठो से लगाना

ना जाने कैसा सुख मिलता हैं
मेरी जीभ जला कर.

◼ 7
वो पूछ रहे मुझसे
मुहब्बत है या जरूरत,

हमने हंस कर
धीरे से कहा बुरी लत.

लत शायरी 2 लाइन

◼ 8
आरजू थी तुम्हारी
तलब बनने की,

मलाल ये है कि
तुम्हारी लत लग गई

◼ 9
लत तुम्हारी लगी थी….
इलज़ाम शराब पर आया.

◼ 10
सिर्फ मुझे ही नहीं
इन चाय की कपो को भी
लगी हैं लत तेरे होठों की

लत Shayari

◼ 12
लत तेरी ही लगी है, नशा सरेआम होगा,
हर लम्हा जिंदगी का सिर्फ तेरे नाम होगा.

════💦
इन्हें भी पढ़े ◼ [ 98+ Mirza Ghalib Shayari On Love — ग़ालिब की शायरी ]
════💦

◼ 13
मेरी इन पागल आँखों को,
लत लग गयी तुझे देखने की.

◼ 14
हां तेरी मुझे लत हैं,
तभी तो ये हालत हैं.

◼ 15
काश तू चरस होती ?
तो मुझे तेरी लत होती .

◼ 16
लग गयी हैं लत
तो सेहत सम्भालिये,

कहते हैं लोग
इश्क़ की तासीर बहुत गर्म होती हैं.

◼ 17
लत लग गई हमे तो अब
तेरे दीदार-ए-हुस्न की,

इसका गुन्हेगार किसे कहे
खुद को या तेरी कातिल अदाओ को?

◼ 18
एक सिगरेट सी मिली,
तू मुझे ऐ आशिकी,

कश एक पल का लगाया था,
लत उम्र भर की लगी.

लत शायरी 2 लाइन

◼ 19
आरजू थी तुम्हारी तलब बनने की,
मलाल ये है कि तुम्हारी लत लग गयी.

════💦
इन्हें भी पढ़े ◼ [ 58+ Zahar Shayari ज़हर शायरी ]
════💦

◼ 21
एक बार इश्क़ चखा था,
अब तो लत लग गयी.

◼ 22
लत ऐसी लगी है कि
तेरा नशा मुझसे छोड़ा नहीं जाता,

हकीम भी कह रहा है कि
इक बूँद इश्क भी अब जानलेवा है.

◼ 23
ना जाने कौन सा नशा हैं
तेरे होठो में

जब से चूमा हैं तब से
लत सी लग गयी हैं.

◼ 24
इस कदर अपनी नशीली निगाहो से ना देखो
मुझे इनकी लत लग जायेगी.

◼ 25
मेरी इन आँखों को लत सी लग गयी हैं
बस तुम्हे देखने की बताओ हम क्या करे?

════💦
इन्हें भी पढ़े ◼ [ 245+ Chand Shayari — चाँद पर शायरी ]
════💦

◼ 27
बड़े ही बेदर्द निकले
हमारे चाहने वाले,

चाहत के दिए जलाकर
अंधेरों की लत लगा दी.

◼ 28
किस्से लिखना
छोड़ दिया है अब,

इश्क़ ए मर्ज लिखने की
जब से लत लगी है.

लत Status

◼ 29
मेरी दो ही लत हैं
एक तू और दूसरी चाय.

◼ 30
इसे तेरी लत कहु या
बुरी आदत इश्क़ की?

जितना छोड़ना चहु तुझे,
उतनी तलब बढती हैं.

लत Shayari

◼ 31
अकेले बैठ खाली पन्नो पर तुझे,
उतारने की अब लत सी लग हैं.

◼ 32
तुम शराब की बात करते हो,
मुझे तो इश्क़ की लत ले डूबी.

════💦
इन्हें भी पढ़े ◼ [ 50+ Aansoo Shayari आँसू शायरी ]
════💦

◼ 34
मुझे मेरी चाय की ही
लत ठीक थी,

तेरी लत ने तो मुझे
बिगाड़ के रख दिया.

लत शायरी 2 लाइन

◼ 35
याद तेरी आज भी रोज
बड़ी शिद्दत से आती है,

ये इक लत है जो
बदल नहीं पाती है.

◼ 36
तलब लगती है तुम्हारी,
मेरी ल़त बन गये हो तुम.

◼ 37
इतने नज़दीक न तुम
आया करो,

मेरी लत किसी किसी
अफ़ीम से कम नही.

◼ 39
सुनो गोविंद लत. तेरी “लगी” है
नशा सरे आम होगा,

हर लम्हा मेरे इश्क का
अब तेरे नाम होगा.

◼ 40
नशा कोई भी हो
जानलेवा ही होता है,

यक़ीनतब हुआ
जब तेरी लत लगी.

◼ 41
नशा शराब का होता
तो उतर गया होता,

लत तो तेरे इश्क़ की लगी है
जान के साथ जाएगी.

◼ 43
ये इश्क़, उस बुरी लत की तरह है,
जो सिर्फ लूटती है, पर छूटती नहीं है.

शेर-ओ-शायरी के चाहने वाले सभी दोस्तों धन्यवाद करता हूँ आप सभी ने हमेशा की तरह इस “लत Shayari” के इस पोस्ट को अपना प्यार दिया

और आपने पढ़ा लत शायरी 2 लाइन, लत शायरी Urdu, लत Status, पर बनी बेजोड़ शानदार शायरी को,

Leave a Comment