मिर्ज़ापुर : अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पकड़े गए कई अपराधी

मिर्ज़ापुर : अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पकड़े गए कई अपराधी

Mirzapur Many criminals were caught in the campaign being run against criminals

थाना को0देहात, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः14.06.2024 को थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत निवासिनी एक युवती द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादिनी को शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने तथा बाद से शादी से इंकार करते हुए गाली गलौज देने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई ।

जिसके आधार पर थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-142/2024 धारा 493,323,504,506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक को0देहात को अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए ।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः23.06.2024 को प्रभारी निरीक्षक थाना को0देहात-राणा प्रताप यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0देहात क्षेत्र से नामजद अभियुक्त गोलू उर्फ शुभम सोनकर पुत्र झब्बू लाल निवासी बरकछा कलां थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया ।

आज दिनांकः23.06.2024 को उप-निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह चौकी प्रभारी बरकछा मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी राजाराम पुत्र स्व0शंकर निवासी बरकछा कलां थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर पर दिनांकः16.06.2024 थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की पुत्री को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगाने ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई ।

जिसके आधार पर थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0सं0-50/2024 धारा 366 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी ड्रमण्डगंज को निर्देश दिये गये ।

मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपहृता को पूर्व में बरामद कर साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 363,376 भादवि व ¾ पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई । आज दिनांकः23.06.2024 को थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार सरोज मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर

उपरोक्त घटना से सम्बन्धित विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त धनन्जय कोल पुत्र राजेन्द्र कोल निवासी पाण्डेयपुर थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया ।

आज दिनांकः23.06.2024 को उप-निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी भोलू पुत्र जोखन निवासी अराजी लाइन चुनार थाना चुनार जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

थाना चुनार जनपद मीरजापुर पर दिनांकः22.06.2024 वादी रामप्यारे पुत्र स्व0सरजू निवासी सिरसी थाना चुनार जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध एकराय होकर घर में घुसकर लाठी डण्डा, ईंट पत्थर से मारने, जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर

गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देने तथा मौके पर अफरा तफरी का माहौल पैदा कर देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-200/2024 धारा 47,323,504,506,452,341 भादवि, 3(1)द,ध & 3(2)(va) एससी/एसटी एक्ट व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को बेहद गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी चुनार को निर्देश दिये गये ।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में प्राप्त मुखबिर की सूचना पर आज दिनांकः23.06.2024 को प्रभारी निरीक्षक चुनार-अमित कुमार मिश्रा, उप-निरीक्षक शिवजी सिंह यादव व उप-निरीक्षक सुरेश सिंह मय पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त घटना से सम्बन्धित 08 नफर अभियुक्तों 1.मुख्तार उर्फ बबलू पुत्र स्व0समसुद्दीन,

2.महफूज पुत्र मो0मजीर, 3.सुफियान पुत्र मुमताज उर्फ पप्पू, 4.मो0रियाज पुत्र मो0इदरिश, 5.सहनाज पत्नी मुख्तार उर्फ बबलू, 6.टीपू सुल्तान पुत्र मो0इद्दू, 7.मो0ताहिर पुत्र मो0सलीम, 8.नशीम उर्फ सोनू पुत्र मुमताज उर्फ पप्पू समस्त निवासीगण सुरसी थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया ।

आज दिनांकः23.06.2024 को उप-निरीक्षक संजय सिंह मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी धन्नू पुत्र बिहारी निवासी बरईपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया ।

आज दिनांकः23.06.2024 को उप-निरीक्षक राजदेव राम मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी फूलचन्द्र बियार पुत्र स्व0संतू निवासी जमालपुर थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः11.05.2024 को वादिनी गीता देवी पत्नी गुलाब साहनी निवासिनी मीरापुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात चोरो के विरुद्ध घर में घुसकर आभूषण व नगदी चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई ।

उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-102/2024 धारा 380,457 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना अहरौरा को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अहरौरा पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए

आज दिनांकः 23.06.2024 को उप-निरीक्षक संजय सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से विवेचना के दौरान प्रकाश में आये 02 नफर अभियुक्तों 1.अरविन्द कुमार बनवासी पुत्र सुक्खू बनवासी निवासी फरदहा थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर,

2.सनी देओल पुत्र स्व0रामवृक्ष बनवासी निवासी भिक्खमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया ।

जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी का आभूषण- 01 अदद मंगलसूत्र(पीली धातु), 04 अदद अंगूठी(पीली धातु), 01 अदद मांगटीका(पीली धातु), 02 अदद नथिया(पीली धातु), 02 अदद चेन(पीली धातु), 06 जोड़ी पायल(सफेद धातु),

04 जोड़ी बिछिया(सफेद धातु), 01 अदद चेन(सफेद धातु), मेहदी छल्ला एक जोड़ी(सफेद धातु) तथा चोरी की अवशेष धनराशि ₹ 4500/-नगद बरामद किया गया ।

थाना अहरौरा पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त में बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

  • थाना को0शहर-01
  • थाना विन्ध्याचल-03
  • थाना कछवां-02
  • थाना पड़री-04
  • थाना लालगंज-02
  • थाना जमालपुर-05
  • थाना अदलहाट-02
  • थाना मड़िहान-02

मिर्ज़ापुर से जुड़ी अन्य ख़बरें भी पढ़े.

इन्हें भी पढ़े ◼ मिर्ज़ापुर : नगर की समस्याओं का समाधान करें नहीं तो सड़क पर होगा आंदोलन – मनोज श्रीवास्तव

इन्हें भी पढ़े ◼ मीरजापुर पुलिस के सराहनीय कार्य

Leave a Comment