मिर्जापुर न्यूज़ : शोपीस बना हर घर नल योजना का टोंटी

मिर्जापुर न्यूज़ : शोपीस बना हर घर नल योजना का टोंटी

मिर्जापुर । जनपद के सिटी ब्लाक क्षेत्र स्थित बरियारपट्टी गांव में लोग पानी के किल्लत से जूझ रहे है। गांव में रोड के किनारे मात्र एक हेंडपंप है जो इस समय जवाब दे रहा है।

भले ही सरकार हर घर जल नल योजना चलकर पाईप लाईन बिछा दी है। लेकिन वह हवा हवाई साबित हों रही हैi इस योजना को विभागीय अधिकारियों ने पलीता लगाने मे लगे हुये है ताकि सरकार की बदनामी हों सकेi

Mirzapur News tap of every house tap scheme became a showpiece

ग्रामीणों ने बताया की पानी के लिये पाईप लाईन तो बिछा दीया लेकिन आजतक जल का दर्शन ही नहीं हुआ यैसा लगता है की इंद्र भगवान इस योजना की पानी ही पी गये है।

जिससे पानी का दर्शन नहीं हों रहा है जब इस विषय पर संबंधित एक्सियन से वार्ता की गई तो उन्होंने हर वार आश्वासन की ढ़ेर ही लगते गये लेकिन आजतक पानी नहीं पहुंचा सके।

पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगो ने अब तों जिला प्रशासन और सरकार से उमीद ही छोड़कर शान्ति बना लिये है!

वहीं कुछ ग्रामीणों ने तों इतना ही कह डाला की इस सरकार मे न्याय की कोई उमीद नहीं शिकायत पर अधिकारीयों के ऊपर कार्यवाही ही नहीं होती जिससे यह लोग मनमानी कर रहे है अब शिकायत किससे किया जाय।

ब्रिजेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Comment