दोस्तों हिंदी उर्दू शायरी के इस Post की Topic हैं ” Qaidi Qaid Shayari “.
इसमें आप पढ़ सकते हैं कैदी / कैद शायरी 2 लाइन, कैदी / कैद शायरी in Urdu, कैदी / कैद Status, पर बनी बेजोड़ शानदार शायरी को,
मित्रो आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आप सभी शायरी के चाहने वालो को बेहद पसंद आएगी.
आईये लुफ्त उठाते हैं “कैदी – कैद Shayari” पर बनी शानदार बेहतरीन शायरियों के इस संग्रह का
और अपने दोस्तों को अपनी पसंद की शायरी को शेयर करे.
तो आईये इस पोस्ट की शुरुआत करने से पहले गुनगुनाते हैं एक प्यारे से नगमे की एक लाइन को.
तेरी जुल्फों से जुदाई तो नहीं मांगी थी, कैद मांगी थी रिहाई तो नहीं मांगी थी.
◼ 1
उस मुसाफ़िर ने फिर
और कोई ठिकाना ना चाहा,
जो इक बार तेरी
नज़र-ए-उल्फत में कैद हो गया..
◼ 2
काश गिरफ्तारी तेरी नजरो मे होती ,
तो हम दिल को उम्र कैद की सज़ा दिलवा देते..
◼ 3
कैद कर लो हमे
अपनी बाहों के दायरे में,
यूँ आज़ाद रहना
अब अच्छा नही लगता..
◼ 4
जुदा होकर भी
जुदाई नहीं होती इश्क,
उम्र कैद है प्यारे इसमें,
रिहाई नहीं होती..
════💦
इन्हें भी पढ़े ◼ [ 107+ Khayaal Shayari – ख्याल शायरी ]
════💦
◼ 5
कैद है कुछ ख़्वाब
इन खुली आँखों में,
न जाने कब जागती रातो का
सवेरा होगा?
◼ 6
अक्सर खबर की तलाश हम
दोनों एक दूसरे से मिला देती है,
एक मेरा प्यार भाई
इस पल अपने कैमरे कैद कर लेता..
कैदी – कैद Shayari
◼ 7
कहाँ से लायें अपनी बेगुनाही के पक्के सबूत,
दिल, दिमाग और नज़र
सब कुछ तो तेरी कैद में है..
════💦
इन्हें भी पढ़े ◼ [ 198+ Barish Shayari बारिश शायरी ]
════💦
◼ 8
वो रख ले कहीं अपने पास हमें कैद करके,
काश कि हमसे कोई ऐसा गुनाह हो जाये..
◼ 9
छोड़कर खुली जुल्फें,
मुझे कैद कर लिया,
क्या कहूँ इश्क में,
क्या क्या असर किया..
◼ 10
अरे, हम तो हैं दिल वाले,
खंजर से नहीं डरते,
हम ज़ुल्फ़ों के कैदी हैं,
सूली से नहीं मरते..
════💦
इन्हें भी पढ़े ◼ [ 90+ Deedar Shayari – प्यार से भरी दीद- दीदार शायरी ]
════💦
◼ 11
तुम्हारे दिल में मुझे उम्रकैद मिले
थक जायें सारे वकील,
फिर भी जमानत ना मिले..
◼ 12
वो रख ले कहीं अपने पास हमें कैद करके,
काश कि हमसे कोई ऐसा गुनाह हो जाये..
◼ 13
शाम आती है डूब जाती है
रात तन्हाइयों में जाती है,
किसी वीरान हवेली की तरह ज़िंदा हूँ
ऐसा लगता है जैसे कैद में परिंदा हूँ..
कैदी / कैद शायरी in Urdu
◼ 14
अपनी ही कैद में कैद परिंदा हुं मैं
सासों का चलना ज़िंदगी है तो ज़िन्दा हूँ मै,
क्या खूब सिला पाया है वफाओं का हमने
जो अपनी ही नजरों में शर्मिंदा हूँ मै..
◼ 15
उम्र कैद की तरह होते हैं कुछ रिश्ते
जहा जमानत देकर भी रिहाई मुमकिन नही..
════💦
इन्हें भी पढ़े ◼ [ 160+ Dhoka Shayari – धोखा शायरी ]
════💦
◼ 16
मोहब्बत नाम है जिसका वो ऐसी क़ैद है यारों,
कि उम्रें बीत जाती हैं सजा पूरी नहीं होती..
◼ 17
भुला पाना बहुत मुश्किल है सब कुछ याद रहता है,
मोहब्बत करने वाला इस लिए बरबाद रहता है.
अगर सोने के पिंजड़े में भी रहता है तो क़ैदी है,
परिंदा तो वही होता है जो आज़ाद रहता है..
◼ 18
ख़्वाहिशों का कैदी हूँ मैं,
मुझे हक़ीक़तें सज़ा देती है,
आसान चीज़ों का शौक नहीं,
मुझे मुश्किलें ही मज़ा देती है..
कैदी / कैद शायरी Hindi
◼ 19
बनाकर रख लो मुझे कैदी
अपनी चाहत का,
बिछड़कर तुमसे मुझे
जीना नहीं आता..
◼ 20
कैदी होना तकदीर कि बात है,
कोइ कैदी बनने गुनाह-ए-इश्क किये जा रहा है,
तो कोइ दिल का कैदखाना
खोलने को तैयार नही..
════💦
इन्हें भी पढ़े ◼ [ 175+ Bewafa Shayari – बेवफा शायरी ]
════💦
◼ 21
तेरे इश्क का कैदी बनने का
अलग ही मज़ा है,
छूटने को दिल नहीं करता
और उलझने में मज़ा आता है..
कैदी – कैद Shayari
◼ 22
सच्ची मुहब्बत एक जेल के
कैदी की तरह होती हैं,
जिसमे उम्र बीत भी जाए
तो सजा पूरी नहीं होती..
2 लाइन कैदी / कैद शायरी
◼ 23
सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती है,
जिसमे उम्र बीत भी जाए तो सजा पूरी नहीं होती..
◼ 24
पलकों में कैद रहने दो सपनो को,
उन्हें तो हकीक़त में बदलना है.
इन आँखों की तो एक ही तमन्ना है,
की हर वक़्त आपको मुस्कुराते देखना है..
◼ 25
मुझको उम्रभर की कैदी होना मंजूर है,
शर्त ये है कैदी हम तेरी बाहो के हो..
◼ 26
आज फिर दिल को थपकियाँ देकर ये समझाया
वह बेवफा नहीं मजबूरियों का कैदी है..
════💦
इन्हें भी पढ़े ◼ [ 221+ Maut Shayari ” मौत शायरी ]
════💦
◼ 27
ऐसा क़ैदी हूँ मैं, मेरी जाना,
मुझको ज़ंजीर से मोहब्बत है..
◼ 28
क़ैदी हूँ पर मुल्जिम नहीं
मुझ पर मुहब्बत का इल्जाम है,
वफ़ा के वास्ते मर मिटने चला था
बस मेरा इतना सा गुनाह है..
◼ 29
प्यार के कैदी सरीखे
दिल की जेलों मे रहो,
फिर रिहाई की कभी भी
याचिका दायर न हो.
आखिरी साँसों तलक का
साथ फिर हो जाएगा।
सौ जनम तक साथ अपना
छूटने नहीं पाएगा..
◼ 30
आंसू हमारी आँखों की कैद में थे,
तुम आये और इन्हे जमानत मिल गयी..
◼ 31
अब के सावन में सबका हिसाब कर दूंगा.
जिसका जो वाकी है वो भी हिसाब कर दूंगा.
और मुझे इस गिलास में ही कैद रख वरना,
पूरे शहर का पानी शराब कर दूंगा..
◼ 32
कब दोगे रिहाई मुझे
इन यादोँ की कैद से,
ऐँ इश्क अपने जुल्म देख
और मेरी उम्र देख..
◼ 33
कैदी तेरी जुल्फों का है आजाद जहां से।
मुझको रिहाई तो सजाओ ने दिलाई..
◼ 34
सीधी सादी सी
मुलाक़ात थी,
मुझे क्या पता था,
उम्रक़ैद की शुरुवात थी..
◼ 35
उम्रकैद की तरह होते हैं
कुछ रिश्ते,
जहाँ जमानत देकर भी
रिहाई मुमकिन नहीं..
कैदी / कैद शायरी Hindi
◼ 36
परिंदा कैद में आसमान भूल गया,
रिहा तो हो गया लेकिन उडा़न भूल गया..
◼ 37
तेरे अश्कों पे शर्मिन्दा हूँ
अब भी उमीद पे जिंदा हूँ,
निकलूंगा न कभी तेरे क़ैद से मैं
बड़ा ज़िद्दी परिंदा हूँ..
◼ 38
आपकी रेशमी जुल्फों में,
मुझे उम्रकैद मिले..
◼ 39
मेरा दिल मेरा नही,
तेरे दिल में कैद परिंदा है,
ऐ खुदा उनको ये बता,
हम उनकी साँसों पर जिन्दा है..
◼ 40
यूँ गर्मी बढ़ा कर, अपने होठों से आकर,
मेरे नीचे के लबों को क़ैद कर लो,
कोई है जो अन्दर मेरे गुज़रने को तैयार है,
उसे हाथों से सहला कर, मुस्तैद कर लो..
◼ 41
आँखे तो कैदखाने से बाहर ना आ सकीं,
पर ज़िन्दगी के ख्वाब, अंधेरे में पल गए..
◼ 42
सुनो छोरियों जिन लड़को को तुमने
ब्लॉक लिस्ट मे कैद किया है उनको रिहा करो,
मैं उन लड़को का वकील हूँ
उनकी जमानत करवाने आया हूँ..
◼ 43
मैंने कहा..
उम्रकैद चाहिए तेरी जुल्फों में
और वो बोली..
मुझे जुएँ पसंद नही..
◼ 44
अगर हमारा डर देखना है तो
Blocklist ही देख लो,
अब तक 765 कैदी
सजा काट रहे है वो भी उम्र कैद..
◼ 45
Kash Giraftari Teri Nazaro Me Hoti, To Ham Dil Ko Umr Kaid Ki Saza Dilawa Dete.
◼ 46
Juda Hokar Bhi Juda Nahi Hota Ishq, Umra Kaid Hai Pyaare Isame. Rihayi Nhai Hoti..
◼ 47
Kaha Se Laye Apani Begunahi Ke Pakke Sabut, Dil, Dimag Aur Nazar Sab Kuchh To Teri Kaid Me Hai..
◼ 48
Wo Rakh Le Kahi Apane Paas Hame Kaid Karake, Kash Ki Hamase Koi Yesa Gunaah Ho Jaye Koi..
◼ 49
Woh Rakh Le Kahin Apne Paas Humein Qaid Karke, Kaash Ke Humse Koi Aisa Gunaah Ho Jaaye..
◼ 50
Mohabbat Naam Hai Jiska Wo Aisi Qaid Hai Yaaro, Ki Umrein Beet Jaati Hain Sazaa Puri Nahin Hoti..
◼ 51
Sachchi Mohabbat Ek Jel Ke Kaidi Ki Tarah Hoti Hai, Jisase Umr Bit Jaaye To Saza Puri Nahi Hoti..
◼ 52
Palako Me Kaid Rahane Do Sapano Ko, Unhe To Haqikat Me Bdalana Hai. In Ankhon Ki Tamanna Hai, Ki Har Waqt Aapko Muskurate Dekhana Hai..
◼ 53
Anshu Hamari Ankho Ki Kaid Me The, Tum Aaye Aur Inhe Jamanat Mil Gayi..
दोस्तों आशा करता हूँ की ” 51+ कैदी / कैद 2 लाइन – कैदी / कैद Status ” की पोस्ट आपको पसंद आयी होगी।
आपने पढ़ा होगा कैदी / कैद शायरी in Urdu, कैदी / कैद Status Hindi, कैदी / कैद शायरी 4 लाइन, पर बनी बेजोड़ शानदार शायरी को, यह पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों में शेयर कीजियेगा.